लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सपा के वरिष्ठ पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा नाम से नई पार्टी बनाएंगे। शिवपाल यादव ने बताया कि इस नई पार्टी के अध्यक्ष सपा के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव होंगे ।इस मौके पर शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी के सम्मान के लिए नई पार्टी का गठन कर रहा हूं । शिवपाल सिंह यादव की इस घोषणा के साथ ही समाजवादी पार्टी (एसपी) के भीतर विभाजन की पुष्टि हो गयी हैं।
SP Split Official: Shivpal to float new party- 'Samajwadi Secular Morcha'
Read @ANI_news -> https://t.co/22POaQ1E3v pic.twitter.com/VwJaQZIhgS
— ANI Digital (@ani_digital) May 5, 2017
अभी दो रोज पहले उन्होंने इटावा में इसके संकेत भी दिए थे । हालांकि उस दौरान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहा था कि वह इस पद को छोड़ दें और मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी सौंप दें ।
उल्लेखनीय है कि यूपी चुनावों के बाद से इटावा के जसवंतनगर से विधायक और सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव लगातार अखिलेश और पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव पर निशाना साध रहे थे । शिवपाल शुक्रवार को पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने इटावा पहुंचे । उसके बाद अपने बहनोई डॉ. अजंट सिंह के घर मीडिया से मुलाकात कर नई पार्टी बनाने का बड़ा बयान दे दिया।
दो दिन पहले ही शिवपाल ने इटावा में अपने चचेरे भाई रामगोपाल यादव पर हमला बोला था और उन्हें शकुनि तक कह डाला था । इससे ठीक चार दिन पहले मीडिया के सवालों और शिवपाल के बयानों से भड़क कर रामगोपाल ने कहा था कि शिवपाल यादव बेकार की बातें करते हैं । उन्होंने पार्टी का संविधान नहीं पढ़ा है । पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है । शिवपाल तो अभी तक सदस्य भी नहीं बने हैं ।