Breaking News

भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध हुआ तो तुरंत मारे जाएंगे 10 करोड़ लोग, नतीजे भुगतेगी पूरी दुनिया

वॉशिंगटन।  जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की धमकी दे चुके हैं। इमरान की इस “उन्मादी” और “गैरजिम्मेदाराना” बयानबाजी के बीच विशेषज्ञों ने दोनों देशों के बाच परमाणु युद्ध होने की स्थिति में संभावित दुष्परिणामों का अध्ययन शुरू कर दिया है। एक अध्ययन के अनुसार, अगर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध हुआ तो 10 करोड़ से अधिक लोग तुरंत प्रभाव से मारे जाएंगे। इसके बाद वैश्विक व्यापक भुखमरी फैल सकती है।

अमेरिका में रटगर्स यूनिवर्सिटी-न्यू ब्रंसविक के सह-लेखक एलन रोबॉक ने कहा, “इस तरह के युद्ध से न केवल उन स्थानों को खतरा होगा जिन्हें बमों को निशाना बनाया जा सकता है, बल्कि पूरी दुनिया को भी इससे नुकसान होने वाला हैं।” जर्नल साइंस एडवांसेज में प्रकाशित अध्ययन में 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले परमाणु युद्ध होने की आशंका जताई गई है।” अध्ययन में कहा गया है कि  दोनों पड़ोसी देशों ने कश्मीर के लिए कई युद्ध किए हैं। वे 2025 तक 400 से 500 परमाणु हथियारों को हासिल कर लेंगे।

रटगर्स विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं सहित अन्य शोधकर्ताओं ने पाया कि विस्फोट करने वाले परमाणु हथियार 16 से 36 मिलियन टन कालिख (छोटे काले कार्बन कण) धुएं में छोड़ सकते हैं जो ऊपरी वायुमंडल तक बढ़ सकते हैं और कुछ हफ्तों के भीतर दुनिया भर में फैल सकते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि यह कालिख  सौर विकिरण (solar radiation) को अवशोषित (absorb) करेगी और हवा को गर्म कर देगी जिससे धुएं का तेजी से विकास होगा। इस प्रक्रिया में, अध्ययन करते हुए कहा गया है कि पृथ्वी तक पहुंचने वाली धूप 20 से 35 प्रतिशत तक घट जाएगी जिससे हमारे ग्रह की सतह 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक ठंडी हो जाएगी।  दुनिया भर में बारिश में भी 15 से 30 प्रतिशत  तक की कमी आ सकती है। धरती पर 15 से 30 प्रतिशत तक वनस्पति विकास में गिरावट होगी जबकि महासागरों में उत्पादकता में 5 से 15 प्रतिशत की गिरावट देखी जा सकती है।

अध्ययन में कहा गया है कि इन सभी प्रभावों से उबरने में 10 साल से अधिक समय लगेगा क्योंकि धुआं ऊपरी वातावरण में मौजूद होगा। रॉबॉक ने कहा, “नौ देशों के पास परमाणु हथियार हैं लेकिन पाकिस्तान और भारत तेजी से अपने हथियारों को बढ़ा रहे हैं।” उन्होंने कहा, “दो परमाणु हथियार संपन्न देश जो विशेष रूप से कश्मीर के लिए लड़ रहे हैं, उनको परमाणु युद्ध के परिणामों को समझना होगा।”

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago