Breaking News

मारुति के पूर्व सीएमडी जगदीश खट्टर पर 110 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा

नई दिल्ली। सीबीआई ने मारुति के पूर्व सीएमडी जगदीश खट्टर और उनकी  कंपनी कार्नेशन ऑटो इंडिया प्रा.लि. के खिलाफ 110 करोड़ रुपये की धोखाधडी और जालसाजी का मामला दर्ज किया है। यह मुकदमा पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर दर्ज किया गया है। आरोप है कि जगदीश खट्टर ने अपनी कंपनी कार्नेशन ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए 2009 में 170 करोड़ रुपये का लोन लिया था जिसे बैंक ने बाद में सिर्फ 110 करोड़ रुपये कर दिया। ये 110 करोड़ भी खट्टर ने बैंक को वापिस नहीं किए और बाद में 30 सितंबर 2015 को बैंक ने इस लोन को एनपीए घोषित कर दिया जो 30 जून 2012 से लागू माना गया।  खट्टर फिलहाल कार्नेशन ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर हैं।

दरअसल, जगदीश खट्टर पर 110 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। पीएनबी की टॉल्सटॉय हाउस शाखा ने इस साल 17 अक्टूबर को एक शिकायत की थी जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।

खट्टर ने मारुति से दिसंबर 2007 में अलग होने के बाद जनवरी 2008 में कार्नेशन ऑटो नाम से अपनी कंपनी शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने पीएनबी से 23 मई 2009 को 170 करोड़ रुपये का लोन लिया था। इस दौरान कार्नेशन ऑटो के अनुरोध पर इसे 10 करोड़ और बढ़ा दिया गया।

इतना ही नहीं, बैंक का आरोप है कि जगदीश खट्टर ने जिस संपति के नाम पर लोन लिया था और जो बैंक के पास गिरवी थी उसे धोखे से और बिना जानकारी लाये बेच दिया और सारे पैसे कहीं और डायवर्ट कर दिया।

बैंक ने जगदीश खट्टर को दिये लोन का फॉरेंसिंक ऑडिट केजी सोमाना एंड कंपनी से करवाया और पता लगा कि जगदीश खट्टर ने बैंक के पास सिक्योरिटी डिपोजिट के नाम पर रखी 6692.48 लाख की संपति को 455.89 लाख में बेच दिया और बैंक को कोई जानकारी नहीं दी। ये सारा पैसा कहीं और डायवर्ट कर दिया गया। बैंक ने पाया कि जो लोन जगदीश खट्टर को दिया गया था वह उसने अपनी दूसरी कंपनियों को लोन देने के नाम पर डायवर्ट कर दिया जोकि गैरकानूनी है। 

बैंक ने ये भी पाया कि बैंक के अधिकारी जिन पर हर महिने स्टॉक पर नज़र रखने और जांच करने की जिम्मेवारी थी, उन्होंने जांच नहीं की और इसलिए उन अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है क्योंकि बैंक के अधिकारियों की मिलिभगत के बिना ये सब नहीं हो सकता। 

खट्टर और उनकी कंपनी कार्नेशन पर 20 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई। उन पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। इस मसले पर एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को खट्टर के ऑफिस की तलाशी ली गई। इस दौरान कई दस्तावेज बरामद हुए।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago