Breaking News

मारुति के पूर्व सीएमडी जगदीश खट्टर पर 110 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा

नई दिल्ली। सीबीआई ने मारुति के पूर्व सीएमडी जगदीश खट्टर और उनकी  कंपनी कार्नेशन ऑटो इंडिया प्रा.लि. के खिलाफ 110 करोड़ रुपये की धोखाधडी और जालसाजी का मामला दर्ज किया है। यह मुकदमा पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर दर्ज किया गया है। आरोप है कि जगदीश खट्टर ने अपनी कंपनी कार्नेशन ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए 2009 में 170 करोड़ रुपये का लोन लिया था जिसे बैंक ने बाद में सिर्फ 110 करोड़ रुपये कर दिया। ये 110 करोड़ भी खट्टर ने बैंक को वापिस नहीं किए और बाद में 30 सितंबर 2015 को बैंक ने इस लोन को एनपीए घोषित कर दिया जो 30 जून 2012 से लागू माना गया।  खट्टर फिलहाल कार्नेशन ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर हैं।

दरअसल, जगदीश खट्टर पर 110 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। पीएनबी की टॉल्सटॉय हाउस शाखा ने इस साल 17 अक्टूबर को एक शिकायत की थी जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।

खट्टर ने मारुति से दिसंबर 2007 में अलग होने के बाद जनवरी 2008 में कार्नेशन ऑटो नाम से अपनी कंपनी शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने पीएनबी से 23 मई 2009 को 170 करोड़ रुपये का लोन लिया था। इस दौरान कार्नेशन ऑटो के अनुरोध पर इसे 10 करोड़ और बढ़ा दिया गया।

इतना ही नहीं, बैंक का आरोप है कि जगदीश खट्टर ने जिस संपति के नाम पर लोन लिया था और जो बैंक के पास गिरवी थी उसे धोखे से और बिना जानकारी लाये बेच दिया और सारे पैसे कहीं और डायवर्ट कर दिया।

बैंक ने जगदीश खट्टर को दिये लोन का फॉरेंसिंक ऑडिट केजी सोमाना एंड कंपनी से करवाया और पता लगा कि जगदीश खट्टर ने बैंक के पास सिक्योरिटी डिपोजिट के नाम पर रखी 6692.48 लाख की संपति को 455.89 लाख में बेच दिया और बैंक को कोई जानकारी नहीं दी। ये सारा पैसा कहीं और डायवर्ट कर दिया गया। बैंक ने पाया कि जो लोन जगदीश खट्टर को दिया गया था वह उसने अपनी दूसरी कंपनियों को लोन देने के नाम पर डायवर्ट कर दिया जोकि गैरकानूनी है। 

बैंक ने ये भी पाया कि बैंक के अधिकारी जिन पर हर महिने स्टॉक पर नज़र रखने और जांच करने की जिम्मेवारी थी, उन्होंने जांच नहीं की और इसलिए उन अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है क्योंकि बैंक के अधिकारियों की मिलिभगत के बिना ये सब नहीं हो सकता। 

खट्टर और उनकी कंपनी कार्नेशन पर 20 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई। उन पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। इस मसले पर एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को खट्टर के ऑफिस की तलाशी ली गई। इस दौरान कई दस्तावेज बरामद हुए।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

56 mins ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

1 hour ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

1 hour ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago