वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में 112 दिन अवकाशर हेगा। इस बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं महज 16 दिनों में ही खत्म हो जाएंगी।
प्रयागराज। नए वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में 112 दिन अवकाश रहेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं महज 16 दिनों में ही खत्म होंगी। सभी माध्यमिक विद्यालयों में 237 कार्यदिवस का दावा किया गया है।
शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालयों की अवकाश तालिका जारी की। यह अवकाश सूची मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं मंडलीय उप शिक्षा निदेशकों को भेजकर इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
अवकाश तालिका में कुल 31 छुट्टियों का दिनवार जिक्र है। इसके अलावा ग्रीष्मावकाश में 21 मई से 30 जून तक विद्यालय बंद रहेंगे। अवकाश दिवस, रविवार और ग्रीष्मावकाश मिलाकर कुल 112 दिन वर्षभर में छुट्टियां रहेंगी। कुल 237 कार्यदिवस तय किए गए हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा सिर्फ 16 दिन में निपटा ली जाएंगी।
शोकसभाओं के लिए भी निर्देश
शोक सभाएं केवल विद्यालय में कार्यरत अध्यापक एवं कर्मचारियों के निधन पर ही होंगी। विशेष परिस्थिति में शोक सभाएं अंतिम वादन (घंटे) में ही की जाएंगी। राष्ट्रीय पर्व पर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महापुरुषों, स्वाधीनता आंदोलन के क्रांतिकारियों एवं प्रसिद्ध समाजसुधारकों के जन्मदिवस पर हर शिक्षण संस्था में कम से कम एक घंटे गोष्ठी या सेमिनार होगी जिसमें संबधित व्यक्ति के कृतित्व, व्यक्तित्व और जीवन की प्रेरक घटनाओं का विस्तार से जिक्र होगा। शासन ने निर्देश दिए हैं कि जन्मदिवस पर रविवार या फिर कोई और अवकाश होता है तो एक दिन पहले ही कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…