हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के 14 पुजारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने बुधवार को मंदिर के पुजारियों, तथास्वास्थ्य और सतर्कता अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कोरोना वायरस से लड़ने के उपायों पर चर्चा की गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के कई कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये जा चुके हैं.