नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते शनिवार को दो लोगों की मौत हो गई जबकि इसके 149 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर देश में कोरोना वायरस के कुल 873 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 775 लोगों का इलाज जारी है जबकि 78 लोग ठीक हो गए हैं।
देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां मरीजों की संख्या 180 हो गई है। तमिलनाडु स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को बताया कि राज्य में 2 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें एक कुंभकोणम निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति हैं जो वेस्ट इंडीज से लौटे थे और दूसरा 49 वर्षीय व्यक्ति कटपडी से है जो ब्रिटेन से लौटे थे। दोनों ने ही मध्य पूर्व से ही यात्रा की थी। बताया गया कि अभी दोनों की स्थिर है और दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि इसी के साथ राज्य में कुल मामले बढ़ कर 40 हो गए हैं। इनमें दो ठीक हो गए तो एक की मौत हो चुकी है।
इस बीच गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आदेश दिया है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर मकान मालिक जिले में एक महीने के बाद ही किरायेदारों से किराया ले सकते हैं। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी मजदूर को किराए की वजह से घर से नहीं निकाला जा सकता।
देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में का गठन किया गया है। हर क्षेत्र के लोग इस फंड में दान कर सकते हैं।
टाटा ट्रस्ट ने कोरोनो वायरस संकट से लड़ने के लिए 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। रतन टाटा ने कहा कि इस संकट से लड़ने की जरूरतों से निपटने के लिए तत्काल आपातकालीन संसाधनों को तैनात करने की आवश्यकता है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…