Breaking News

श्रीलंका में इस्लामिक स्टेट के 3 आतंकियों और 6 बच्चों समेत 15 की मौत

नई दिल्‍ली/कोलंबो श्रीलंका में बीते रविवार को ईस्टर पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षाबलों ने इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएस) के ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान हुई गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हो गई जिनमें इस्‍लामिक स्‍टेट के तीन आत्‍मघाती आतंकी और 6 बच्‍चे शामिल हैं। सेना के एक अधिकारी बताया कि छापेमारी के दौरान इन आत्‍मघाती आतंकियों ने खुद को बम से उड़ा लिया। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने श्रीलंका में हाल ही में हुए भीषण आतंकवादी हमलों के बाद श्रीलंका के लिए यात्रा चेतावनी के स्तर को बढ़ा दिया है। उसने अपने नागरिकों से इस द्वीपीय देश की यात्रा पर पुनर्विचार करने की अपील की है। 

एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना शुक्रवार शाम को अमपारा के संथामारुथू में हुई।  श्रीलंका के सुरक्षा बलों ने देश के पूर्वी हिस्से में आईएस से जुड़े आतंकवादियों के ठिकाने पर छापा मारा और मुठभेड़ में इन आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के प्रवक्ता सुमित अटापट्टू के अनुसार सुरक्षाबलों ने जब कलमुनई शहर में बंदूकधारियों के ठिकाने में घुसने की कोशिश की तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में बंदूकधारी मारे गए। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि कोलंबो से 325 किलोमीटर दूर तटीय शहर सम्मनतुरई में गोलीबारी की यह घटना हुई है। घटनास्थल से विस्फोटकों का बड़ा जखीरा, एक ड्रोन और इस्लामिक स्टेट के लोगो वाला एक बैनर जब्त किया गया है।

आतंकवादियों का खात्मा होने तक जारी रहेगा अभियान

इससे पहले शुक्रवार रात हुई सुरक्षा परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए तलाशी अभियान तब तक जारी रहना चाहिए जब तक उसका पूरी तरह से खात्मा ना हो जाए।

राष्ट्रपति सिरीसेना ने कहा कि ऐसी सूचना थी कि करीब 130-140 आईएस संदिग्ध देश में हैं। करीब 70 को गिरफ्तार किया गया है। हम जल्द इसका (आतंकवाद का) खात्मा करने के लिए सभी को गिरफ्तार कर लेंगे। पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनासेकरा ने बताया कि ईस्टर हमलों की जांच के लिए सीआईडी के 15 अधिकारियों की एक टीम बनायी गई है।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, ‘‘श्रीलंका में आईएस के सदस्यों को दर्शाने वाले एक वीडियो में जिस तरह का पहनावा पहना गया था, वह छापे में मिले वीडियो में दिखी आईएस की पृष्ठभूमि से मिलता जुलता था।’’

आईएस के वीडियो में नजर आया कट्टरपंथी मौलवी हाशिम

बताया गया है कि बीते रविवार को हुए आतंकी हमले के बाद इस्लामिक स्टेट की ओर से जारी वीडियो में हाशिम (40) नजर आया था। वीडियो में यह कट्टरपंथी मौलवी काले रंग के लिबास और सिर पर पगड़ी बांधे राइफल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहा था। वीडियो में उसके साथ सात नकाबपोश हमलावर भी थे। देश के मुस्लिम समुदाय को कई साल पहले इस मौलवी के बारे में चेतावनी दी गई थी। हालांकि आईएस के इस वीडियो से श्रीलंकाई मौलवी के आतंकवाद और ईस्टर बमबारी में संलिप्तता के पुख्ता सबूत मिल गए हैं। हाशिम मूल रूप से पूर्वी तटीय क्षेत्र बट्टीकलोआ का रहने वाला है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago