नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए मिशन मोड में काम कर रहा है। इसी कड़ी में तमाम रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं आधुनिकीकरण किया जा रहा है। कई स्टेशनों को आदर्श योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। इनमें पीलीभीत जंकशन, आंवला, चनेहटी (बरेली कैंट), चंदौसी जंक्शन और बिलासपुर रोड समेत उत्तर प्रदेश के 152 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों को अगले साल तक आदर्श रेलवे स्टेशन बनाए जाने की योजना है। इनमें से कुछ का कार्य पूरा हो चुका है जबकि बाकी का प्रगति पर है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में इसकी जानकारी दी। लोकसभा में उपेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री से सवाल किया कि क्या सरकार देशभर में विशेषकर उत्तर प्रदेश में मौजूदा रेलगाड़ियों और प्लेटफार्मों के आधुनिकीकरण की योजना बना रही है? इसके जवाब में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे ने आदर्श स्टेशन योजना के तहत विकसित करने के लिए 1253 स्टेशनों की पहचान की है। इनमें से अब तक 1206 स्टेशन विकसित किए जा चुके हैं। बाकी 47 स्टेशनों को वित्त वर्ष 2021-22 में आदर्श स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जाने का लक्ष्य है।
रेल मंत्री ने बताया कि आदर्श स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 152 रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है। इनमें से 131 रेलवे स्टेशनों को मानकों के अनुसार विकसित किया गया है। शेष 21 रेलवे स्टेशनों को वित्त वर्ष 2021-22 में विकसित किए जाने का लक्ष्य है।
इस योजना में रेलवे स्टेशन में सुधार, वेटिंग रूम, कंप्यूटर आधारित अनाउंसमेंट, पे एंड यूज टॉयलेट, वाटर कूलर, उच्च सतह वालेप्लेटफार्म, पैदल पुल (फुटओवर ब्रिज) समेत तमाम यात्री सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा बुजुर्गों और मरीजों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर मुहैया कराए जाते हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…