KASHGAR, CHINA - SEPTEMBER 23: Mosque in the demolished old town of Kashgar, Xinjiang Uyghur Autonomous Region, China on September 23, 2012 in Kashgar, China. (Photo by Eric Lafforgue/Art in All of Us/Corbis via Getty Images)

बीजिंग। मानवाधिकारों और नागरिकों की धार्मिक आजादी को लेकर घिरते रहे चीन का असली चेहरा एक बार फिर सामने आया है। एक ऑस्ट्रेलियन थिंक टैंक ऑस्ट्रेलियन स्ट्रैटिजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट (ASPI) ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बताया है कि चीनी सरकार ने शिनजियांग प्रांत में 16 हजार से ज्यादा मस्जिदों को जमींदोज कर दिया है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस इलाके में किस तरह मानवाधिकारों को कुचला जा रहा है।

थिंक टैंक ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम में स्थित शिनजियांग प्रांत में 10 लाख से अधिक उइगर और दूसरे मुसलमानों को कैंपों में कैद करके रखा गया है। शिनजियांग में लोगों पर परंपरागत और धार्मिक गतिविधियों को छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। 

अधिकतर मस्जिदों को पिछले तीन साल में बर्बाद किया

ऑस्ट्रेलियन स्ट्रैटिजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट के मुताबिक, करीब 16 हजार मस्जिदों को ढहा दिया गया है या नुकसान पहुंचाया गया है। यह रिपोर्ट सैटेलाइट इमेज और स्टैटिकल मॉडलिंग पर आधारित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकतर मस्जिदों को पिछले तीन साल में बर्बाद किया गया है। एक अनुमान के मुताबिक, 8,500 मस्जिदों को पूरी तरह ढहा दिया गया है। अधिकतर नुकसान उरुमकी और काशगर के बाहरी इलाकों में पहुंचाया गया है। कई मस्जिद जिन्हें पूरी तरह नहीं ढहाया गया है, उनके गुंबदों और मीनारों को गिरा दिया गया। शिनजियांग में क्षतिग्रस्त सहित करीब 15,500 मस्जिद बच गए हैं। यदि सही है, तो 1960 के दशक में सांस्कृतिक क्रांति से उठी राष्ट्रीय उथल-पुथल के दशक के बाद से इस क्षेत्र में मुस्लिमों के इबादतघरों की यह न्यूनतम संख्या है। इसके विपरीत थिंक टैंक ने जिन भी गिरिजाघरों और बौद्ध मंदिरों को अध्ययन में शामिल किया, उनमें से किसी को नहीं नुकसान पहुंचाया गया है। 

दर्जनों कब्रगाहों को भी उजाड़ा

ऑस्ट्रेलियन थिंक टैंक ने यह भी कहा कि शिनजियांग में मुसलमानों के एक तिहाई पवित्र स्थलों, जिनमें दरगाह, कब्रगाह और तीर्थ स्थल शामिल हैं, को हटा दिया गया है। पिछले साल एक जांच में पाया गया था कि दर्जनों कब्रगाहों को उखाड़ दिया गया था जिससे मानव अवशेष जमीन पर फैले हुए थे। 

इस बीच चीन ने दावा किया है कि शिनजियांग प्रांत में नागरिकों को पूरी धार्मिक स्वतंत्रता है। इस रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियन स्ट्रैटिजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट की कोई साख नहीं है और चीन के खिलाफ यह झूठी रिपोर्ट तैयार की गई है। इस क्षेत्र में 24 हजार मस्जिद हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियन स्ट्रैटिजिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट ने कहा था कि उसने शिनजियांग प्रांत में डिटेंशन सेंटर के एक बड़े नेटवर्क का पता लगाया है। यह संख्या पूर्व के अनुमानों से बहुत अधिक है। दूसरी ओर बीजिंग ने कहा है कि ये कैंप वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर हैं जो गरीबी और कट्टरता से लड़ने के लिए जरूरी हैं।

error: Content is protected !!