नई दिल्ली। फोर्ब्स की दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों की सूची में इन्फोसिस, टीसीएस और एचडीएफसी सहित 17 भारतीय कंपनियां शामिल हैं। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस लंबी छलांग लगाते हुए इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उससे आगे ग्लोबल पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी वीजा और इटली की कार निर्माता फेरारी ही हैं। इन्फोसिस पिछले साल इस सूची में 31वें पायदान पर थी।

फोर्ब्स ने कहा है कि इन्फोसिस इस सूची में एशियाई कंपनियों में सबसे आगे है। इन्फोसिस के बाद नेटफ्लिक्स का स्थान आता है जो चौथे स्थान पर है। इसके बाद पे पाल (5), माइक्रोसॉफ्ट (6), वाल्ट डिज्नी (7), टोयोटा मोटर (8), मास्टर कार्ड (9) और कोस्टको होलसेल (10) का स्थान आता है। 

भारतीय कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (22) और टाटा मोटर्स (31) शीर्ष 50 कंपनियों में शामिल हैं। इस प्रतिष्ठित सूची में भारती की टाटा स्टील (105), लार्सन एंड टूब्रो (115), महिंद्रा एंड महिंद्रा (117), एचडीएफसी (135) और बजाज फिनजर्व (143) भी शामिल हैं।

error: Content is protected !!