इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रधानमंत्री इमरान खान के बानीगाला आवास से कुछ ही दूर 18 जिंदा बम बरामद हुए। एक प्‍लॉट में छिपाकर रखे गए इन जिंदा गोलों को को एंटी-एयरक्राफ्ट गन के शेल बताया गया है।

पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार डॉन की वेबसाइट में प्रकाशित समाचार के अनुसार विदेशी मिशन पर तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रधानमंत्री इमरान खान के घर से सटे भूखंड पर गोला-बारूद देखे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही  एक पेट्रोलिंग टीम तत्‍काल वहां पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर में विभिन्न खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी पहुंच गए। काउंटर-टेररिज्म फोर्स, क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और बम डिस्पोजल स्क्वॉड सहित पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा प्ल़ॉट की तलशी लिये जाने पर एंटी-क्राफ्ट गन के 18 शेल मिले। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन जिंदा शेल की लंबाई 30 मिमी थी और इनका रंग मिट चुका था। ये शेल काफी पुराने लग रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बानीगाला में प्रधानमंत्री का निजी आवास होने के कारण क्षेत्र में नियमित आधार पर तलाशी ली जाती है। हाल ही में इस क्षेत्र को स्कैन किया गया था और तब सबकुछ ठीक मिला था। परिस्थितियों से ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में इस गोला-बारूद को इस भूखंड पर लाकर छिपाने का प्रयास किया गया। उसने बताया कि गोला-बारूद को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया और उसे फोरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!