आंवला

आंवला (बरेली)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत स्थानीय सरगम रिसॉर्ट में हुए कार्यक्रम में 19 युगल विवाह बंधन में बंध गये। नगर पालिका द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में नव विवाहितों को सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह और बाबा अमृतदास खाकी ने आशीर्वाद दिया।

पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप आज यहां 4 मुस्लिम जोड़ां सहित 19 युगल ने वरमाला डालकर एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुन लिया। बताया कि सरकार चाहती है कि गरीब की बेटी के विवाह में धनाभाव के कारण कोई रूकावट न आए। मुख्यमंत्री द्वारा गरीब परिवार के ऐसे जोड़ों को अर्थिक सहायता के रूप में 35 हजार रूपये का चेक, 10 हजार रूपए का दहेज दिया जाता है। साथ ही 5 हजार रूपए वर-वधु पक्ष के लेगों के भोजन आदि पर खर्च किए जाते है। इस योजना के तहत पालिका क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष दर्जनों विवाह कराए जाते हैं। इस दौरान सभासदगण व सभासद पति भी मौजूद रहे।

जोड़ो ने दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद

कार्यक्रम में मौजूद जोडों से जब बात की तो उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया। बोले- प्रदेष सरकार की इस योजना से गरीब की बेटी का भी विवाह अब समारोह पूर्वक हो सकेगा।

मुस्लिम बोले-शुक्रिया योगीजी

कार्यक्रम में मौजूद खंशनुमा, नगमा, तब्बसुम, शन्नो ने कहा शुक्रिया येगी जी। आपकी योजना से सभी गरीब बेटियों का विवाह हो सकेगा। इस योजना के द्वारा दी जाने वाली राशि व दहेज से जोड़े अपने वैवाहिक जीवन का शुभारम्भ कर सकेंगे।

इस दौरान रामवीर प्रजापति, लालमन मौर्य, रेखा रानी, संजय अग्रवाल बॉबी, नफीस अहमद, मो. समर, जाहिद खां, लज्जावती, लक्ष्मी मौर्य, जितेन्द्र चन्द्रा, ईओ राजेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!