हज में मची भगदड़ : 717 की मौत, दो भारतीय सहित 863 घायल

मीना, 24 सितंबर। सउदी अरब के पवित्र मक्का शहर के निकट मीना में शैतान को कंकड़ मारने की हज की रस्म के लिए आगे बढ़ने के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 717 लोगों की मौत हो गई और 860 से अधिक घायल हो गए। घायलों में दो भारतीय नागरिक भी हैं। पिछले एक दशक में हज के दौरान हुई यह सबसे भयावह दुर्घटना है ।

सरकारी सउदी प्रेस एजेंसी ने खबर दी है कि शैतान को कंकड़ मारने की रस्म के लिए जमारात जा रहे लोगों की भीड़ अचानक से बढ़ गई जिसके बाद यह हादसा हुआ। यह हादसा भारतीय समयानुसार दिन में 11:30 बजे हुआ। उसने कहा कि यह घटना जमारात को जाने वाले दो रास्तों को जोड़ने वाले स्थान पर हुई। सउदी नागरिक रक्षा प्रशासन का कहना है कि अलग अलग देशों के 717 हजयात्री मारे गए हैं और 863 लोग घायल हो गए हैं। इस साल करीब डेढ़ लाख भारतीयों समेत बीस लाख से ज्यादा हजयात्री हज के लिए यहां आए हैं ।

जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि अब तक हादसे में किसी भारतीय के मारे जाने की जानकारी नहीं है। असम से आए दो हजयात्री घायल हुए हैं और इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय हज मिशन के चिकित्सकों को मीना और मक्का के विभिन्न अस्पतालों में तैनात किया गया है ताकि यह पता किया जा सके कि क्या और भारतीय हताहत हुए हैं।

बयान में कहा गया है कि भारतीय वाणिज्य दूतावास वहां स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उसने कहा कि भगदड़ से प्रभावित इलाके में अफ्रीका और अरब देशों के हजयात्रियों के शिविर हैं।

यह भगदड़ कुछ ही दिन पहले हुए उस हादसे के बाद हुई है जिसमें मक्का की बड़ी मस्जिद में एक विशाल क्रेन गिरने से 11 भारतीयों समेत 115 लोगों की मौत हो गई थी । मीना में हुई इस भगदड़ के बाद से राहत कार्य चलाया जा रहा है । चश्मदीद लोगों ने बताया कि हादसा मीना के स्ट्रीट 204 के निकट स्थित जमारत ब्रिज के प्रवेशद्वार पर हुआ ,उस स्थान पर नहीं जहां शैतान को कंकड़ मारे जाने की रस्म अदा की जाती है। हादसे की जगह पर दो चिकित्सा दल भेजे गए हैं ।

आंध्र प्रदेश के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आबिद रसूल खान ने बताया ,‘मेरे शिविर में करीब 400 हजयात्री थे । वे सभी सुरक्षित हैं । लेकिन मैं कुछ लोगों को फोन कर अन्य लोगों की खरियत के बारे में दरयाफ्त कर रहा हूं । नागरिक प्रशासन अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जगह पर मौजूद उनके दल हजयात्रियों को भगदड़ की जगह से अलग दूसरे रास्तों से आगे भेज रहे हैं । उन्होंने बताया कि राहत और बचाव अभियान में 4000 लोग जुटे हैं और उनके साथ 220 एंबुलेंस भी हैं।

हादसे की जगह से मिले टीवी फुटेज में पूरी जगह पर घायल ही घायल दिखाई पड़ रहे हैं । महिलाएं और वृद्ध चीख पुकार मचा रहे हैं । हुई भगदड़ में कम से कम 800 से ज्यादा हजयात्री घायल हुए हैं । मीना में पहले भी इस तरह की भगदड़ मच चुकी है और उसमें सैंकड़ों लोग मारे जा चुके हैं ।

मीना में 2006 में हज के दौरान शैतान को कंकड़ मारने की रस्म के समय मची ऐसी ही एक भगदड़ में मारे गए 364 लोगों में कम से कम 51 भारतीय भी थे । हजयात्रा इस्लाम के पांच स्तंभों में एक महत्वपूर्ण स्तंभ है जिसे हर उस मुसलमान के लिए जीवन में कम से कम एक बार करना जरूरी है ,जो आर्थिक और शारीरिक रूप से सक्षम है।

एजेंसी
bareillylive

Recent Posts

karwachauth2024: करवा चौथ व्रत विधि

karwachauth2024: करवाचौथ जैसा पवित्र पर्व सिर्फ और सिर्फ सनातन धर्म में ही मिलता है जहां…

22 hours ago

#karwachauth2024: करवा चौथ व्रत की कथा

वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और पति की दीर्घायु के लिए हर साल सुहागन महिलाएं करवा…

22 hours ago

कॉमेडी फिल्म ‘दुल्हनियां ले आएगी’ में दिखेंगे बरेली की भव्यता, और कलाकार

बरेली@BareillyLive: बरेली वाले की गीतों से सजी, बरेली की भव्यता और बरेली के ही कुछ…

1 day ago

श्री हरि मंदिर में महिला समिति के चुनाव में रेनु बनी अध्यक्ष, नीलम को सचिव का कार्यभार

Bareillylive : पावन कार्तिक मास के द्वितीय दिन 18/10/24 महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेनू छाबड़ा…

2 days ago

स्मार्ट सिटी की गड्ढेदार सड़क पर चोटिल हुए भा.ति.स मंच ब्रज प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष

Bareillylive : भई यदि आप अपने घर से निकल कर कहीं बरेली शहर में काम…

2 days ago

अंतर विद्यालयीय शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता सम्पन्न, GRM बना चैम्पियन

ऋषित, उत्कर्ष, अबीर बने अपनी-अपनी कैटेगरी के विजेता, डीपीएस बरेली रहा रनर अप बरेली @BareillyLive.…

2 days ago