भारतीय रेलवे, 200 अतिरिक्त ट्रेन, कोरोना वायरस संक्रमण, किस-किस स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेनें, स्पेशल ट्रेनों का पूरा विवरण, टिकट रिजर्वेशन,

नयी दिल्ली। अगले सोमवार अर्थात 01जून से भारतीय रेलवे 200 अतिरिक्त ट्रेन चलाने जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में इस सूचना के बाद लोगों के मस्तिष्क में यह सवाल घूम रहा है कि ये ट्रेनें किस-किस स्टेशन पर रुकेंगी। यहां हम बता रहे हैं स्पेशल ट्रेनों का पूरा विवरण जिससे टिकट रिजर्वेशन कराते वक्त आपको किसी समस्या या उलझन का सामना न करना पड़े।

उत्तर रेलवे ने दिल्ली से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ब्यौरा लोगों के साथ साझा किया है। इन ट्रेनों का ब्यौरा अब यहां देख सकते हैं। रेलवे ने साफ किया है कि ये सभी स्पेशल ट्रेनें पहल यानि 01 जून से चलना शुरू होंगी।

यात्रियों को कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतने को कहा गया है। साथ ही रेलवे ने सूचित किया है कि स्टेशनों में भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए फेस मास्क का इस्तेमाल करें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिये गये हैं।

उत्तर प्रदेश (यूपी) से गुजरने वाले ट्रेनों के लिए भी स्थानीय रेलवे विभाग ने यात्रियों के साथ लिस्ट साझा किया है। ये सभी ट्रेनें यूपी से के स्टेशनों पर रुकने वाली हैं।

उत्तर मध्य रेलवे ने ये लिस्ट भी जारी की है।

इसके अलावा रेल मंत्रालय ने कहा है कि अब यात्री टिकट रिजर्वेशन के लिए 120 दिन यानी 4 महीने पहले से ही बुकिंग करा सकते हैं। रेलवे ने फिलहाल यात्रियों को सिर्फ एक महीने पहले तक की ही एडवांस बुकिंग की सुविधा दे रखी है। नया नियम 31 मई सुबह से लागू हो जाएगा।

By vandna

error: Content is protected !!