रामपुर में बस पेड़ से टकराई,दो दर्जन यात्री घायल

रामपुर मार्ग पर बस पेड़ से टकरा गई जिससे 24 यात्री घायल हो गए। रामपुर-बाजपुर रुट पर चलने वाली निजी यात्री बस बाजपुर से रामपुर के लिए रवाना हुई थी। दोपहर लगभग सवा बारह बजे बस जैसे ही रसूलपुर की पुलिया के सामने से गुज़री अचानक ही बस बेकाबू हो गई और खड्ड में जा घुसी। खड्ड में खड़े पेड़ से जब बस टकराई तो यात्रियों की चीखो पुकार मच गई। बस की सीटें उखड़ कर बाहर आ गईं। दुर्घटना स्थल पर मची चीखों पुकार सुनकर लोग मदद को दौड़ आये और उन्होंने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। घायलों को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल और स्वार सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इस बीच दुर्घटना के बाद चालक व परिचालक मौके से फरार होने में सफल रहे।चीखों पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम करने वालों के अलावा राहगीर रुक गए और उन्होंने फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलने पर स्वार कोतवाल सुनील शर्मा और अज़ीम नगर पुलिस मौके पा आ गई। सूचना पर एम्बुलेंस बुलाली गई। मौके पर चीत्कार और अफरातफरी का माहौल था जिसके चलते मार्ग के दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई। घायलों में राबिया खातून पत्नी मेहबूब अहमद, माहिल पुत्री मोहम्मद राहिल और शाहिद पुत्र मेहबूब निवासी सुल्तानपुर पट्टी थाना बाजपुर ऊधम सिंह नगर, सोनू पुत्र छोटे लाल निवासी पनवाडिया रामपुर, विक्की पुत्र राजपाल निवासी करनपुर, कमला पत्नी वीरबल निवासी बाजपुर, रिज़वान पुत्र इनायत अली निवासी टाण्डा, हीरावती पत्नी चेतराम निवासी खेड़ा, वीर सिंह पुत्र बाबू राम निवासी मुंडिया बाजपुर, ऊषा पत्नी अमरनाथ निवासी काशीपुर उत्तराखण्ड, कमलेश पत्नी प्रेम सिंह निवासी काशीपुर, मुन्नी पत्नी असगर अली निवासी फरीदपुर, शकील पुत्र जुम्मा और रईस अहमद पुत्र छोटे मियां निवासी नवाब नगर स्वार, गुलफाम पुत्र फुरकान निवासी धनपुर शाहदरा और अशरफ हुसैन पुत्र अब्दुल नबी निवासी सोनकपुर को स्वार सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इन घायलों के अलावा कुछ घायल ज़िला अस्पताल भी पहुंचाए गए हैं। दुर्घटना में घायलों की खैरियत और बेहतर इलाज की व्यवस्था को एसडीएम ने सीएचसी का दौरा भी किया।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago