नई दिल्ली। दिल्ली को दहलाने की साजिशें जारी हैं। गुरुवार को वजीराबाद में हुई मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आईएसआईएस के तीन आतंकवादियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि राष्ट्रीय राजधानी में तीन आतंकवादी पहले ही दाखिल हो चुके हैं। इस जानकारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। पूरी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी दो-दो के ग्रुप में भारत में घुसे थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इनमें से तीन आतंकियों को पकड़ने में कामयाब रही लेकिन तीन अभी भी फरार हैं। इन्हीं तीन आतंकवादियों की तलाश में खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां लगी हुई हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इनकी तलाश में गुरुवार को और आज (शुक्रवार) कई जगह छापेमारी की। खासकर सीलमपुरी और जाफराबाद में इनके छुपे होने का आशंका है। ये ही वो इलाका है जहां नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पेट्रोल बम फेंके गए थे। इस हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस को 11 बंग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश है। इधर गुरुवार को पकड़े गए आतंकवादियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उनके निशाने पर पश्चिम उत्तर प्रदेश भी था। किसी भी वारदात को अंजाम देने के लिए वे आईएसआईएस के निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे थे लेकिन इसी बीच स्पेशल सेल ने उन्हें दबोच लिया। इनके पास हथियार भी बरामद हुए।