Breaking News

पश्चिम बंगाल में एनआरसी के डर से 31 मरे, ममता बनर्जी ने रैली में कही यह बात

नदिया। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ पिछले महीने देश में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में कई लोगों के मरने के मामले सामने आये थे और इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनआरसी की वजह बिल्कुल अलग तरह की मौतें होने का आरोप लगाया है। दरअसल, मंगलवार को यहां एक रैली में उन्होंने एनआरसी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकर पर हमला किया। कहा- शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई गईं। राज्य में 31 लोगों की एनआरसी के डर की वजह से मौत हो गई।   

ममता ने कहा, “असम में 100 से ज्‍यादा लोगों की एनआरसी की वजह से मौत हो गई। पश्चिम बंगाल में 31 या 32 लोगों ने एनआरसी के डर की वजह से दम तोड़ दिया। शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई गईं।” साथ ही एक और आरोप भी लगाया, “भाजपा उससे असहमति रखने वाले हर व्यक्ति को आतंकित करने की कोशिश कर रही है।”

पश्चिम बंगाल में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आगजनी और पत्थरबाजी करते दंगाई। फाइल फोटो

तृणमूल सुप्रीमो ने कहा, “केंद्र सरकार नई कर व्यवस्था से लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है।” उन्होंने रैली में आए लोगों से कहा, “आप दस्‍तावेज न दिखाएं। अगर कोई आधार कार्ड जमा करने के लिए कहता है या आपके परिवार का ब्योरा मांगता है तो उसे यह तब तक न दें जब तक कि मैं आपको सीधे तौर पर न कहूं।”

NRC पूरे देश में लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीः केंद्र सरकार

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब केंद्र सरकार ने मंगलवार को ही लोकसभा में लिखित जवाब में कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी लाने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने सदन में चंदन सिंह और नमा नागेश्वर राव के प्रश्नों के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। गौरतलब है कि बीते 22 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि उनकी सरकार ने वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद संसद या कैबिनेट में एनआरसी के बारे में चर्चा नहीं की है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पिछले शुक्रवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने संबोधन में एनआरसी का जिक्र नहीं किया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

44 mins ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

55 mins ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

1 hour ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago