अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से एक फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में कथित तौर पर अफवाह (Fake news) फैलाने के मामले में अहमदाबाद पुलिस ने शनिवार को चार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। इससे पहले अमित शाह ने सोशल मीडिया में अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर जारी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए कहा था कि वह पूर्ण स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा, “मुझे कोई बीमारी नहीं है। मैं सुबह से लेकर देर रात कर अपने काम में व्यस्त रहता हूं।” उन्होंने यह भी कहा, मेरी मौत की दुआ मांगने वाले लोगों का भी धन्यवाद है।”

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) अजय तोमर ने कहा कि स्थानीय अपराध शाखा ने शाह के स्वास्थ्य के बारे में गलत सूचना फैलाने को लेकर चार लोगों को हिरासत में लिया है। तोमर ने कहा कि शाह की तस्वीर के साथ उनके नाम से एक फर्जी ट्विटर अकाउंट के स्क्रीनशॉट  में दावा किया गया था कि वह (शाह) एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। यह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने कहा कि संदिग्धों को अहमदाबाद और भावनगर से गिरफ्तार किया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। 

अजय तोमर ने कहा कि इस सिलसिले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 सी (पहचान की चोरी के लिए सजा) और 66 डी (कंप्यूटर का इस्तेमाल कर किसी दूसरे व्यक्ति का वेष धारण कर धोखाधड़ी करना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!