Breaking News

उत्तर प्रदेश : एक दिन में 40 कोरोना मरीजों की मौत, बरेली समेत 13 जिलों में विशेष सतर्कता के निर्देश

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर उत्तर प्रदेश में बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। गुरुवार को सवेरे आई जांच रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में बुधवार को 1.86 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिनमें से 6023 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इस दौरान 40 मरीजों ने दम तोड़ दिया। करीब 7 महीने बाद एक दिन में इतनी अधिक संख्या में मरीज मिले हैं। 13 सितंबर, 2020 को इससे अधिक 6,239 मरीज मिले थे। अब तक एक दिन में सर्वाधिक 7,103 रोगी 11 सितंबर 2020 को मिले थे। हालात की गंभीरता के मद्देनजर लखनऊ, बरेली समेत 13 जिलों में विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश के 55 जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों से कम से कम सात से 10 दिनों तक घर पर ही रहने और कोविड टेस्ट कराने की अपील की है।

प्रदेश के स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल भी संक्रमित हो गए हैं जबकि  भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,987 हो गई है। इनमें से 18,679 रोगी होम आइसोलेशन यानी घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि 668 रोगी प्राइवेट अस्पतालों में। बाकी मरीज सरकारी कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं।

लखनऊ में मिले सर्वाधिक रोगी

बुधवार को फिर राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 1333 रोगी मिले। यहां सबसे ज्यादा 8,852 एक्टिव केस हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6.34 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 6.04 लाख स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट घटकर 95.4 फीसदी हो गया है।

महीने भर में बढ़ गए 30 हजार से ज्यादा रोगी

प्रदेश में 7 मार्च 2021 को कोरोना के कुल 1647 मरीज थे। अब मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,987 हो गई है। यानी एक महीने में कुल 30,340 मरीज बढ़ गए हैं। इस तरह मरीजों की संख्या में करीब 19 गुना वृद्धि हुई है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

बी.सी.सी.आई. घरेलू क्रिकेट कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच का उद्घाटन समारोह कल

Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…

4 mins ago

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago