Breaking News

उत्तर प्रदेश : एक दिन में 40 कोरोना मरीजों की मौत, बरेली समेत 13 जिलों में विशेष सतर्कता के निर्देश

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर उत्तर प्रदेश में बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। गुरुवार को सवेरे आई जांच रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में बुधवार को 1.86 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिनमें से 6023 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इस दौरान 40 मरीजों ने दम तोड़ दिया। करीब 7 महीने बाद एक दिन में इतनी अधिक संख्या में मरीज मिले हैं। 13 सितंबर, 2020 को इससे अधिक 6,239 मरीज मिले थे। अब तक एक दिन में सर्वाधिक 7,103 रोगी 11 सितंबर 2020 को मिले थे। हालात की गंभीरता के मद्देनजर लखनऊ, बरेली समेत 13 जिलों में विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश के 55 जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों से कम से कम सात से 10 दिनों तक घर पर ही रहने और कोविड टेस्ट कराने की अपील की है।

प्रदेश के स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल भी संक्रमित हो गए हैं जबकि  भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,987 हो गई है। इनमें से 18,679 रोगी होम आइसोलेशन यानी घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि 668 रोगी प्राइवेट अस्पतालों में। बाकी मरीज सरकारी कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं।

लखनऊ में मिले सर्वाधिक रोगी

बुधवार को फिर राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 1333 रोगी मिले। यहां सबसे ज्यादा 8,852 एक्टिव केस हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6.34 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 6.04 लाख स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट घटकर 95.4 फीसदी हो गया है।

महीने भर में बढ़ गए 30 हजार से ज्यादा रोगी

प्रदेश में 7 मार्च 2021 को कोरोना के कुल 1647 मरीज थे। अब मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,987 हो गई है। यानी एक महीने में कुल 30,340 मरीज बढ़ गए हैं। इस तरह मरीजों की संख्या में करीब 19 गुना वृद्धि हुई है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago