कानो (नाइजीरिया), 23 जुलाई। पूर्वोत्तर नाइजीरिया के गोम्बे शहर में दो बस स्टेशनों पर सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 40 से अधिक लोगों के मरने की आशंका है।
पहला बम विस्फोट दादिन कोवा टर्मिनस के प्रवेश के निकट कल स्थानीय समयानुसार रात करीब साढे सात बजे हुआ जबकि दूसरा विस्फोट करीब 20 मिनट बाद दक्कु इलाके में हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने दोनों स्थलों पर विस्फोट की आवाज सुनी लेकिन बिजली नहीं होने के कारण यह बताना असंभव है कि ये आत्मघाती हमले थे या घटनास्थल पर देशी बम लगाए गए थे।
ये विस्फोट बोको हराम द्वारा अंजाम दिए जाने वाले हमलों की तरह प्रतीत होते हैं जिसने पहले भी पिछले छह साल में अपने खूनी आतंकवाद के दौरान भीड़भाड़ वाले बस अड्डों, बाजारों, मस्जिदों और गिरिजाघरों को निशाना बनाया है।
एजेन्सी।