कोझिकोड । यह दरकते रिश्तों और लालच की ऐसी दास्तान है जो कमजोर होते पारिवारिक और सामाजिक ताने-बाने को दर्शाती है। मामला केरल के कोझिकोड जिले का है जहां एक महिला ने संपत्ति के लालच में 14 साल के अंतराल में पति समेत परिवार के छह लोगों को एक-एक कर मौत के घाट उतार दिया। “शिकार” किसी भी हालत में बचने न पाये यह सुनिश्चित करने के लिए सभी को जानलेवा साइनाइड दिया। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारियों का दावा है कि मरने वालों के परिवार की ही जॉली सभी छह लोगों की मौत की जगह के आसपास मौजूद रही। पुलिस ने जॉली को ही मुख्य आरोपित बनाया है।
कोझिकोड के एसपी देहात ने कहा कि हमें पता चला है कि जॉली हर उस व्यक्ति के पास मौजूद थी जिसकी हत्या की गई। उसने संपत्ति को अपने नाम कराने के लिए फर्जी दस्तावेजों का भी सहारा लिया। जॉली ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल तीनों आरोपितों के खिलाफ जॉली के पति रॉय थॉमस की हत्या के आरोप में ही मामला दर्ज किया गया है, बाकी हत्याओं के मामले में पुलिस सबूत इकट्ठा कर रही है।
इस मामले की जांच के लिए पुलिस विशेष अधिकारियों की भी मदद ली जा सकती है। साथ ही केरल पुलिस ट्रेस एनालिसिस के लिए प्रयोगशालाओं की मदद लेगी और जरूरत पड़ने पर विदेशी प्रयोगशालाओं से भी संपर्क किया जा सकता है।
कोझिकोड के प्रभारी एसपी केजी साइमन ने बताया कि रॉय थॉमस की मौत साल 2011 में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनके शरीर में सायनाइड पाया गया। पहले भी ऐसे कुछ मामले सामने आने की वजह से पुलिस के कान खड़े हो गए और वर्षों चली तफ्तीश में इन क्रमावार हत्याओं (Serial murders) का खुलासा होता चला गया। साइमन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही आरोपियतों पर पांच अन्य हत्याओं के लिए भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…