ऋषिकेश (उत्तराखंड)। ऋषिकेश के पास लक्ष्मणझूला क्षेत्र में प्रसिद्ध नीलकंठ मंदिर की तरफ गंगा नदी के पार एक गुफा में छिपे 6 विदेशियों को निकालकर पुलिस ने एक धर्मशाला में आइसोलेशन के लिए भेज दिया है। ये सभी 24 मार्च से गुफा में छिपकर रह रहे थे। सभी को एक धर्मशाला में क्वारंटीन कर दिया गया है।
लक्ष्मणझूला के थाना प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार शनिवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि नीलकंठ बाईपास तिराहा दोबाटा से एक किलोमीटर आगे गरुड़चट्टी के समीप कुछ विदेशी नागरिक गुफा में छिपकर रह रहे हैं। बताए गए स्थान पर पुलिस के पहुंचने पर गुफा में 6 लोग दयनीय दशा में मिले। उन्हें तुरंत लक्ष्मण झूला अस्पताल लाया गया जहां उनके स्वास्थ्य की जांच हुई। ओलेह सेनडेस्केई (यूक्रेन) और ओकसना क्रावचुक (यूक्रेन) 7 दिसंबर 2019 को भारत आए थे। बाकी लोगों के नाम मेरवे तुरहन (तुर्की), मिशेल रफ्फासेल (अमेरिका), लेडिसलेस लुकस (फ्रांस) और विष्णु गिरी (नेपाल) हैं।
कठैत ने बताया कि ये विदेशी पहले मुनि की रेती क्षेत्र में किसी होटल में कमरा किराए पर लेकर रह रहे थे। जब इनके पास रुपये खत्म हो गए तो ये सभी गंगा के इस पार गुफा में आकर रुक गए। पुलिस ने इन सबको स्वर्गाश्रम ट्रस्ट की लक्ष्मी नारायण मंदिर धर्मशाला में आइसोलेशन के लिए भेज दिया है.
थाना प्रभारी लक्ष्मणझूला का कहना है कि क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में स्थित आश्रम संचालकों, रिजॉर्ट और होटल संचालकों से पुन: अपील की है कि वे अपने यहां रह रहे विदेशी नागरिकों की सूचना तत्काल पुलिस का उपलब्ध कराएं।