बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित एक गोदाम में अज्ञात बदमाशों ने सिर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार कर सीमेंट व्यवसाई सिद्धार्थ रोहतगी की बेरहमी से हत्या कर दी। परिवारीजनों को उसका लहूलुहान शव गोदाम में पड़ा मिला। सिद्धार्थ रोहतगी भाजपा नेता सतीश रोहतगी का भतीजा था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने तफ्तीश शुरू कर दी है। हत्या की इस जघन्य वारदात के चलते क्षेत्र में दहशत है।

परिवारीजनों ने बताया कि सिद्धार्थ अक्सर गोदाम पर ही रुका करते थे। बताया गया कि सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे सिद्धार्थ ने पत्नी से फोन पर बात करते हुए थोड़ी देर में घर आने की बात कही थी लेकिन रात में उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। पत्नी ने सोचा कि वह शायद गोदाम में ही सो गए होंगे। 

मंगलवार सुबह सिद्धार्थ घर नहीं आये और फोन भी नहीं उठाया। इस पर परिवार वालों को चिंता हुई। इस पर उनके ससुर गोदाम पहुंचे जो अंदर से बंद था। इस पर पड़ोस की दीवार फांद कर एक व्यक्ति को अंदर भेजा गया तो गैलरी में सिद्धार्थ का लूलुहान शव पड़ा दिखा।

error: Content is protected !!