नई दिल्ली। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे Africa Adventures नामक एक यू-ट्यूब चैनेल द्वारा अपलोड किया गया है।यह वीडियो साउथ अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क का है, जहां सड़क पर अचानक शेरों का झुंड आकर बैठ गए।दुनिया के सबसे क्रूर जानवरों में शेर का नाम शुमार किया जाता है। इसके चंगुल में एक बार कोई फंस जाए तो उसका बचना नामुमकिन है। ऐसे में जरा सोचिए जब अचानक सड़क पर आपके कार के आगे एक शेरों का झुंड आ जाए तो आप क्या करेंगे। VIDEO देख सिहर जाएंगे आप एक घंटे तक सड़क पर ही बैठी रही इनकी झुंड।

जब सड़क पर शेरों का झुंड आ गया तो वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की ब्रेक लग गई और ये शेर लगभग एक घंटे तक सड़क से हटे नहीं और वहीं अपना ढेरा जमाए रहे।इस दौरान सड़क पर गाड़ियों की भीड़ लग गई।एक घंटे बाद जब शेर वहां से हटे तब गाड़ियों की आवाजाही शुरू हुई।बता दें, इस वीडियो अब तक एक करोड़ 32 लाख से ऊपर बार देखा जा चुका है।

error: Content is protected !!