ट्रेन की चपेट में आया पटरी पार करता व्यक्ति, ट्रेन गुजरी तो उठकर चल दिया

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र के आसनगांव रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को पार करते समय एक व्यक्ति प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया। तेज रफ्तार ट्रेन के गुजरने के बाद आदमी उठा और रेलवे लाइन पार करने लगा। गुरुवार को देर शाम हुई इस घटना की सोशल मीडिया पर चर्चा रही।

इस घटना के लाइव वीडियो को समाचार एजेन्सी एएनआई ने टवीट किया। ट्वीट आते ही फालोअर्स के कमेण्ट्स शुरू हो गये। किसी ने इसे मिडिल क्लास आदमी का एडवेन्चर बताया तो किसी ने यमराज से पंगा लेने की बात कही। एक ने कहा कि इस वक्त यमराज वहीं पास में ही समोसा खा रहे थे तो किसी ने कहा कि यमराज गर्मियों की छुट्टियां मनाने गये थे।

हालांकि इस सबके बीच प्लेटफार्म पर खड़े अन्य यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। जैसे ही ट्रेन गुजरी और फंसा हुआ व्यक्ति सामान्य तरीके से उठकर चलने लगा लोग हैरत में पड़ गये।

रेलवे पटरियों को पार करने की कोशिश के दौरान आसनगांव रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसने के बाद एक आदमी बच गया

By vandna

error: Content is protected !!