मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में प्रेम विवाह से परेशान एक व्यक्ति ने दो इंच तक रेलवे ट्रैक काट दिया। युवक ने उसी स्थान पर कुछ पत्र भी छोड़े था जिसमें उसने अपनी मांगों के बारे में विस्तार से लिखा है। मामला मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर का है। इससे काफी देर तक रेल यातायात प्रभावित रहा।
एक स्थानीय व्यक्ति ने रतनपुरा रेलवे स्टेशन के स्टाफ को सूचना दी की स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित खंबा नंबर 34/30 डगरा नंबर 21 के पास किसी ने रेलवे ट्रैक को दो इंच काट दिया है। इससे हड़कंप मच गया। उस समय बलिया-शाहगंज पैसेंजर ट्रेन ट्रैक से गुजरने वाली थी। इस दौरान आनन-फानन में पैसेंजर ट्रेन को घटनास्थल से 50 मीटर पहले रोका गया। दो इंच रेल ट्रैक कटने की वजह से रेल संचालन पुरी तरह से प्रभावित हो गया। रेलवे के अधिकारी के साथ जीआरपी रसड़ा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए।
काटी गई पटरी के पास मांग पत्र भी मिले हैं। रेलवे के एक खंभे में बंधी प्लास्टिक की थैली में तीन पेज और 11 कागज के टुकड़ों पर चिट्ठियां पड़ी मिलीं। छोड़े गए पत्र में उसने अपनी प्रेमिका को अपने पास से सुरक्षित ले जाने और और 50 करोड़ रुपये दे जाने की मांग की है। मांगें पूरी न होने पर और भी बड़ी घटनाओं को करने की चेतावनी दी है। पत्र को जांच के लिए बलिया स्टेशन भेजा गया है।
इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। अधिकारियों ने धमकी भरे पत्र को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अगुआई में पुलिस टीम भी मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी सिरफिरे शख्स ने रेलवे ट्रैक को काट दिया है। उसने प्रेम विवाह से परेशान होकर अपनी पत्नी को मायके भेजने के बारे में एक पत्र में जिक्र किया और तबाही मचाने की धमकी दी है। इस पूरे मामले की जांच पुलिस टीम द्वारा तेजी से की जा रही है।