Breaking News

आमिर खान का हाउस स्टाफ कोरोना वायरस पॉजिटिव

मुंबई। (Coronavirus At Aamir Khan Home) कोरोना वायरस की चपेट में अब आमिर खान का घर भी आ गया है। आमिर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि उनका हाउस स्टाफ कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद उनके परिवार की जांच हुई। इस जांच में आमिर और उनका परिवार कोरोना निगेटिव पाया गया लेकिन उनकी मां जीनत हुसैन की जांच अभी तक नहीं हुई। आमिर ने फैन्स से मां के लिए दुआ करने की अपील की है। बोनी कपूर, करण जौहर के बाद आमिर तीसरे बॉलिवुड सेलिब्रिटी हैं जिनका स्टाफ कोरोना संक्रमित मिला है।

आमिर खान ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने हाउस स्टाफ के पॉजीटिव पाए जाने के बाद बीमएसी द्वारा लिए गए एक्शन के बारे में भी लिखा। सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है। आमिर ने बीमएसी द्वारा उन्हें दी गई मेडिकल सहायता की भी तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टर, नर्स और स्टाफ को भी शुक्रिया कहा। 

आमिर ने अपने स्टेटमेंट में लिखा है, “मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरे स्टाफ के कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्हें तत्काल रूप से क्वारंटीन कर दिया गया और बीएमसी के कर्मचारी भी प्रभावी रूप से कदम उठाते हुए जल्द ही उन्हें मेडिकल सुविधा के लिए ले गए। अच्छी तरह से उनका ख्याल रखने और पूरी सोसायटी को सेनेटाइज करने के लिए मैं बीएमसी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”

स्टेटमेंट में आमिर खान ने आगे लिखा है, “बाकी सभी लोगों को भी टेस्ट करवा लिया है और सभी नेगेटिव आए हैं। अब मैं अपनी मां को टेस्ट के लिए ले जा रहा हूं। वह अब आखिरी पर्सन है तो आप उनके लिए प्रार्थना करें कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आए।”  इसके बाद आमिर खान ने एक बार फिर बीएमसी का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने कोकिला बेन अस्पताल, डॉक्टर्स, नर्स, स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया है।

गौरतलब है कि बीते महीने यानी मी में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर के स्टाफ के दो सदस्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था। करण ने खुद इस बात की जानकारी बीएमसी को दी थी। इसके बाद संक्रमितों को घर के एक सेक्शन में क्वारंटीन कर दिया गया था और करण का पूरा परिवार भी होम आइसोलशन में रहा था। इससे पहले बोनी कपूर के स्टॉफ में कोरोना संक्रमण हो चुका है। मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित की जा चुकी है। अन्य सेलेब्स में जोया मोरानी, करीम मोरानी, शजा मोरानी, किरण कुमार, कनिका कपूर और मोहेना सिंह भी कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

5 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

6 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

11 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago