नई दिल्ली। दिल्ली में इसी साल फरवरी में हुए दंगे से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन सहित 27 लोगों के खिलाफ मंगलवार को अदालत में दो आरोपपत्र (chargesheet) दाखिल किए हैं। पुलिस ने पहली चार्जशीट में ताहिर हुसैन को दिल्ली हिंसा का मास्टरमाइंड बताया है। दोनों आरोपपत्रों में पुलिस ने जेएनयू में कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाने के मामले में आरोपित उमर खालिद के नाम का जिक्र भी किया है। हालांकि, अभी उसको आरोपित नहीं बनाया गया है। दूसरी चार्जशीट में पुलिस ने पिंजरा तोड़ संगठन की नताशा नरवाल और देवांगना कलिता को भी आरोपी बनाया है। इस दंगे में 53 लोग मारे गए थे।
कड़कड़डूमा स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पुलिस टीम ने ये चार्जशीट दाखिल कीं। अदालत ने चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए अगली सुनवाई 16 जून तय कर दी है। पुलिस की ओर से 1030 पेज की चार्जशीट में 75 गवाहों की सूची भी अदालत को सौंपी गई। चार्जशीट में पुलिस ने ताहिर व अन्य को आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने ताहिर हुसैन पर उमर खालिद से मिलने और हिंसा की रूपरेखा तैयार करने का आरोप लगाया है। ताहिर के छोटे भाई शाह आलम को भी आरोपित बनाया गया है।
चांदबाग हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच ने ताहिर हुसैन, उनके भाई शाह आलम सहित 15 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न आरोपों में अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। क्राइम ब्रांच ने कहा है कि जांच के दौरान यह सामने आया कि ताहिर हुसैन उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा फैलाने की गहरी साजिश रच रहा था। पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि ताहिर ने चांदबाग में हिंसा की शुरुआत की और भीड़ उनके घर की छत पर जमा हुई जहां से पत्थर और पेट्रोल बम चलाए गए।
चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन पर हिंसा फैलाने के लिए 1.10 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया है। क्राइम ब्रांच ने कहा कि पहले इस रुपयों को फर्जी कंपनियों में भेजा गया और फिर उन्हें रोटेट करके नकद प्राप्त किया और हिंसा की तैयारी शुरू की गई। पुलिस के अनुसार, इन्हीं रुपयों नसे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शनों को भी वित्तीय मदद की गई। चार्जशीट में कहा गया है कि ताहिर हुसैन का घर बड़ा होने के कारण इसका इस्तेमाल किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को निशाना बनाया जा सके। हिंसा से पहले सीसीटीवी को बंद कर दिया गया था।
चार्जशीट के अनुसार 8 जनवरी 2020 को ताहिर हुसैन यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के खालिद सैफी और उमर खालिद से शाहीन बाग में मिला। ताहिर ने स्वीकार किया है कि उमर खालिद ने उसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान कुछ बड़े (हिंसा) के लिए तैयार रहने को कहा था। चार्जशीट के अनुसार उमर खालिद और पीएफआई सदस्यों ने इसके लिए आर्थिक मदद का भरोसा दिया था।
पुलिस ने आरोप पत्र में कहा है कि जांच के दौरान यह सामने आया कि ताहिर के साथी गुलफाम ने 31 जनवरी को 100 गोलियां खरीदी थीं लेकिन पुलिस को सात ही बरामद हुईं। साथ ही कहा कि ताहिर के पास से 22 खाली कारतूस और 64 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने अदालत को बताया कि ताहिर हुसैन की पिस्टल जब्त कर ली गई है। आरोप पत्र में पुलिस ने कहा है कि हिंसा से ठीक पहले ताहिर हुसैन ने खजूरीखास थाने से अपना लाइसेंसी पिस्टल जारी करवाया था।
जाफराबाद मेट्रो स्टेशन से जुड़े मामले में पुलिस ने गैरसरकारी संगठन पिंजरा तोड़ और इसकी सदस्य नताशा नरवाल और देव्यांगना कलिता सहित 12 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में कहा गया है कि नताशा और देवांगना ने महिलाओं को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के नाम पर भड़काया। दिल्ली पुलिस ने नताशा के खिलाफ आतंकवाद निरोधक कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
चार्जशीट में कहा गया है कि जांच में से पता चला कि नताशा, देवांगना व अन्य हिंसा की गहरी साजिश में शामिल रहे हैं। पुलिस नेआरोपितो पर सुनियोजित तरीके से हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। नताशा और देवांगना पर जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और पीएफआई जैसे संगठन के साथ लगातार बैठकें करने का आरोप भी लगाया गया है।
आरोपित रिफाकत अली के मोबाइल से एक हेट मेसेज मिला। इसमें कहा गया कि दंगा होने पर घर की औरतें ये काम करेः
-1. घर में गर्म और खौलते हुए तेल और पानी का इंतजाम करें।
2. अपनी बिल्डिंग की सीढ़ियों पर तेल, सर्फ और शैंपू डालें।
3. लाल मिर्च गर्म पानी में या मिर्च पाउडर का इस्तेमाल करें।
4. दरवाजों को मजबूत करें, जल्द से जल्द लोहे की ग्रिल वाला लगवाएं।
5. तेजाब की बोतलें घर में रखें।
6. बालकनी और छत पर ईंट-पत्थर जमा करें।
7. कार और बाइक से पेट्रोल निकालकर रख लें।
8. लोहे के दरवाजों में स्विच से करंट का इस्तेमाल करें।
9. एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग की छत पर जाने का रास्ता बनाएं।
10. घर के सारे मर्द बिल्डिंग को ना छोड़ें और कुछ लोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए रहें।
ताहिर हुसैन के अधिवक्ता जावेद अली ने पुलिस जांच पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने निष्पक्ष जांच नहीं की। पुलिस ने उनके मुवक्किल को फंसाया है। ताहिर हुसैन के घर से रिकवरी की बात है तो पुलिस ने 25 फरवरी के बाद ऐसा किया जबकि 25 फरवरी को केस दर्ज किया था।
-53 लोगों की मौत हो गई थी और 200 लोग घायल हुए थे।
-700 से अधिक मुकदमे पुलिस ने दर्ज किए हैं।
1300 लोगों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है।
-700 लोगों को पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान गिरफ्तार किया
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…