बरेली। आला हजरत दरगाह पर उर्स के समापन के बाद जायरीन सड़क पर पहुंचे तो तकरीबन सभी चौराहों पर लंबा जाम लग गया। यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई। जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए। सड़क पर व्यवस्था संभालने में पुलिस को खासी मेहनत करनी पड़ी।
कुल संपन्न होने के बाद शाम को शहर के कई इलाकों में भयंकर जाम लग गया। कुतुबखाना, चौपला, आयूब खां, बरेली कालेज गेट, नावल्टी चौराहा पर भारी जाम था। चार पहिया वाहनों का डायवर्जन लगा दिया गया था। इस्लामिया मार्केट सहित आला हजरत की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा था। जाम में फंसी गाड़ियां घंटों रेंगती रही। भीड़ से बचने के लिए लोग घर पहुंचने के लिए गली मोहल्ले से निकल रहे थे।
ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना पुलिस भी जुट गई। पुलिस के कई आला अधिकारी भी ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करते रहे। लाखों की संख्या में देश विदेश से आने वाले जायरीनों को कोई दिक्कत न हो इसलिए पुलिस ने कड़े बंदोबस्त कर रखे थे।
किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इस लिए भी पुलिस ने प्रयाप्त इंतजाम कर रखे थे। देर शाम जायरीनों की भीड़ कम होने के बाद शहर को जाम से मुक्त कराया जा सका।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…