मुम्बई । सरकार के नोटबंदी कदम के बाद शिरडी साई बाबा मंदिर का प्रबंधन करने वाले संस्थान को 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट में तीन करोड़ रुपये प्राप्त हुए। नोटबंदी के बाद मंदिरों से कहा गया है कि वे आठ नवम्बर से 24 नवम्बर की अवधि के दौरान दान की गई मुद्रा की एक रिपोर्ट जमा करें।साई बाबा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश हवारे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘केंद्र सरकार ने मंदिरों से कहा है कि वे दान पात्र में दान किये गए चलन से बाहर किये गए नोट की जानकारी घोषित करें। ट्रस्ट को 1000 रुपये के नोट में 1.27 करोड़ रुपये जबकि 1.57 करोड़ रुपये 500 रुपये के नोट में मिले हैं।’ हवारे ने कहा कि मंदिर में 47 दान पात्र हैं जिन्हें श्रद्धालुओं और ट्रस्ट की मौजूदगी में प्रतिदिन खोला जाता है।