लखीमपुर। जुल्म जब बर्दास्त की हद से बाहर पहुंच जाए तो ऐसा भी हो सकता है। कम-से-कम असम में जो हुआ वह रुह कंपा देने वाला है। यहां वर्षों से अपने पति द्वारा दी जा रही मानसिक और शारीरिक यातनाएं झेल रही महिला का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। उसने न केवल धारदार हथियार से पति की हत्या कर दी बल्कि उसका कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंची और अपना जुर्म कबूल कर लिया।  

मानवीय संवेदनाओं की झकझोर देने वाली यह घटना लखीमपुर जिले की है। थाने पहुंचकर महिला ने बताया कि पति उसे रोजाना किसी न किसी बात पर परेशान करता था। मारपीट भी रोजाना की बात हो गई थी। इससे परेशान होकर उसने धारदार हथियार से प्रहार कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। यह कहते हुए महिला ने प्लास्टिक की थैली में रखा पति का सिर दिखाया तो पुलिस वाले ही सिहर उठे।

गुणेश्वरी बरकटकी (48) ने बताया कि पति मुधिराम (55) कई वर्षों से उस पर अत्याचार कर रहा था। कई बार कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसे घायल कर चुका था।  उसने कई बार अपने पति को छोड़ने का मन बनाया लेकिन सिर्फ अपने बच्चों की वजह से वह ऐसा नहीं कर सकी। उसने कहा, “अगर मै उसे नहीं मारती तो वह मुझे मार देता।” पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

error: Content is protected !!