Breaking News

मयंक-रोहित के धमाल के बाद अश्विन-जडेजा ने बरपाया कहर, बैकफुट पर दक्षिण अफ्रीका

विशाखापट्टनम भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के यहां खेले जा रहे पहले मुकाबले के दूसरे दिन गुरुवार को ही भारत ने अपना दबदबा कायम कर लिया। वाईएस राज शेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 39 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से आर. अश्विन ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया है। दक्षिण अफ्रीका अभी भी भारत से 463 रन पीछे है। भारत ने इससे पहले सात विकेट पर 502 रनों पर पारी घोषित कर दी थी।

आखिरी सत्र में बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका को अश्विन ने दो झटके दिए। दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका 13 रन के कुल स्कोर पर लगा जब एडन मार्करम 5 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। अश्विन ने उन्हें बोल्ड किया। अश्विन ने इसके बाद थ्युनिस डिब्रून को 4 रन के स्कोर पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करवाया। दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया। जडेजा ने नाइट वॉचमैन के रूप में आए डेन पीट्ड को शून्य पर बोल्ड कर दिया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 136 ओवरों में 502 रन बनाकर 7 विकेट के नुकसान पर पारी की घोषणा कर दी। भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक (215) लगाया। रोहित शर्मा ने भी शतकीय पारी (176) खेली। विराट कोहली (20), अजिंक्य रहाणे (15), हनुमा विहारी (10) और रिद्धिमान साहा (21) सस्ते में आउट हुए। रवींद्र जडेजा 30  जबकि आर. अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद रहे।  

कप्तान विराट कोहली महज 20 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट अपना पहला टेस्ट खेल रहे सेनुरन मुथुसामी ने लिया। अजिंक्य रहाणे भी महज 15 रन ही बना पाए। रहाणे का विकेट केशव महाराज ने लिया। भारत को छठा झटका हनुमा विहारी के रूप में लगा जो 24 गेंदों में 10 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने। भारत को सातवां झटका विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के रूप में लगा जो तेज रन बनाने के चक्कर में 20 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। साहा डेन पीट के शिकार हुए।  

मयंक ने उडाये 6 छक्के

मयंक ने 371 गेंदों में 23 चौके और 6 छक्कों की मदद से 215 रन की पारी खेली। डीन एल्गर ने उनको फुलटॉस गेंद पर ललचाया और पीट के हाथों कैच आउट कराया।   

हिटमैन ने भी किया कमाल

रोहित शर्मा 244 गेंदों में 176 रन बनाए। हिटमैन ने अपनी पहली ओपनिंग टेस्ट पारी में 23 चौके और 6 छक्के लगाए। वह केशव महाराज की गेंद पर क्विंटन डिकॉक के हाथों स्टंप आउट हुए

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago