बोले आज़म ख़ान- मैं हूँ भाजपा की ‘आइटम गर्ल’

नई दिल्ली। गुरुवार (29 जून) को भारतीय सेना के बारे में कथित अशोभनीय टिप्पणी करने के बाद आज़म ख़ान ने सफाई देते हुए खुद को भाजपा की आइटम गर्ल बताया।

इससे पहले (28 जून) बुधवार को भी आज़म ख़ान ने भारतीय सेना पर खुद के द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि उन्होंने कभी भी सेना का मनोबल नहीं तोड़ा।आज़म ने कहा, “मैंने कभी सेना का मनोबल नहीं तोड़ा।हमने झारखंड मुक्ति मोर्चा की हथियार बंद महिलाओं के कृत्य के बारे में बयान दिया था।इसे बाद में भारतीय सेना को लेकर हमारे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया।”इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें ही मुद्दा बनाकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीता।

आज़म ख़ान ने अपने बयान पर कहा, ‘मीडिया के द्वारा मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। सेना का मनोबल मेरी वजह से कैसे गिर सकता है? मैं कुछ भी नहीं हूं।सेना का मनोबल उस वक्त गिरता है जब प्रधानमंत्री पाकिस्तान जाते हैं।’

रामपुर में मंगलवार (27 जून) को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आजम खान ने कश्मीर की घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि कश्मीर, त्रिपुरा, झारखंड की घटनाएं शर्मनाक हैं। खान ने कहा था कि महिलाओं के खिलाफ सुरक्षा बलों की ज्यादती के कारण कुछ स्थानों पर उनके गुप्तांग काट लिये गए। खान ने कथित तौर पर सेना पर जम्मू कश्मीर की घटनाओं का संदर्भ देते हुए यह आरोप लगाया था।

सपा नेता आजम खान पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा ने बुधवार (28 जून) को मांग की कि खान को पार्टी से निकाला जाना चाहिए क्योंकि वे धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आजकल अभिव्यिक्त की स्वतंत्रता के नाम पर भारतीय सेना को नीचा दिखाने का फैशन बन गया है। भाजपा प्रवक्ता ने सेना के खिलाफ बयान देने के लिये समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और वामदलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सेना हमारी सुरक्षा करती है जबकि कांग्रेस, सपा और वामदल लगातार सेना के खिलाफ बयान दे रहे हैं और धुंधली तस्वीर पेश करने का प्रयास कर रहे हैं।

खान के बयान को शर्मनाक करार देते हुए पात्रा ने कहा कि खान बार-बार गलती करते हैं और रक्षा एवं सेना से जुड़े संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करते हैं। एक बार फिर से उन्होंने सेना का मान कम करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी पार्टी उन्हें बर्खास्त करेगी।’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सभी लोगों ने सेना के पराक्रम को देखा है और बाढ़ के दौरान घाटी में लोगों को बचाने का काम किया है। दुनियाभर में भारतीय सेना का सम्मान किया जाता है।लेकिन आजम खान धर्म के आधार पर देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago