नई दिल्ली। देश में GST लागू होने के बाद मोबाइल रिचार्ज पर मिलने वाले टॉकटाइम में भी बदलाव आ गया है.पहले दूरसंचार सेवाओं पर जहां 15% टैक्स लगता था वहीं अब 18% कर लगेगा। इससे पोस्टपेड और प्री-पेड यूजर्स को 3 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स देना होगा। इससे होगा ये कि 100 रुपये के रिचार्ज पर 82 रुपये मिलेंगे। यानि 100 रुपये के रिचार्ज पर आपको सिर्फ 82 रुपये मिलेंगे।
मौजूदा टैक्स रेट के मुताबिक अगर आप एक पोस्टपेड यूजर हैं और अभी तक 500 रुपये का बिल आता था तो अब आपको 18 फीसदी टैक्स के साथ 590 रुपये का आएगा।
वहीं प्री-पेड यूजर्स की बात करें तो अगर आप 100 रुपये के टॉपअप वाउचर का रिचार्ज कराते हैं तो आपको सिर्फ 82 रुपये मिलेंगे, जबकि जीएसटी लागू होने से पहले आपको 85 रुपये मिलते थे।

error: Content is protected !!