priple talaqअलीगढ़।तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं में जारी आक्रोश का सिलसिला लगातार जारी है।इस प्रथा से पीड़ित कोई न कोई महिला हर रोज अपने हक की आवाज उठाती है।

ऐसा ही एक मामला बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सामने आया, जहां एक महिला अपने ससुराल पहुंचकर हंगामा करने लगी।तीन तलाक का दंश झेल रही रेहाना का आरोप है कि पति ने तीन तलाक कहकर उसे घर से निकाल दिया।तीन तलाक का दंश झेल रही रेहाना का आरोप है कि पति ने तीन तलाक कहकर उसे घर से निकाल दिया।

रेहाना का कहना है कि वह अपने और अपनी चार साल की बेटी के अधिकारों लिए लड़ेगी और तीन तलाक को मंजूर नहीं करेगी।

साभारज़ी
error: Content is protected !!