Breaking News

“गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल” से वायुसेना नाराज, सेंसर बोर्ड से की शिकायत

नई दिल्ली। (Air Force angered by “Gunjan Saxena: The Kargil Girl”) नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म “गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल” से भारतीय वायुसेना नाराज हो गई है। जाह्नवी कपूर और पंकज त्रिपाठी स्टारर इस फ़िल्म के कुछ सीन को वायुसेना ने ख़राब छबि दिखाने वाला बताया है। इसको लेकर उसने केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वायुसेना ने यह चिट्ठी फ़िल्म की निर्माता कंपनी धर्मा प्रोडक्सन और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को भी भेजी है। वायुसेना के आपत्ति जताए जाने के बाद 12 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्‍म को ट्रोल किया जा रहा है। IMDb पर भी फिल्‍म की रेटिंग लगातार घट रही है और यह 4.6/10 तक पहुंच गई है। 

इस चिट्ठी में लिखा गया है, “शुरुआती समझौती के अनुसार धर्मा प्रोडक्शन ने कहा था कि वह वायुसेना का सम्मान बनाए रखेंगे। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया था कि फ़िल्म आने वाली पीढ़ियों को वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।” इस चिट्ठी में आगे कहा गया है कि ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन देखने को मिले हैं जिनमें अनुचितरूप से वायुसेना की छवि नकारात्मक दिखाया गया है। 

इस चिट्ठी में लिखा गया है कि गुंजन सक्सेना की भूमिका को उभारने के चक्कर में कुछ ऐसी स्थिती पैदा की गई हैं जो गुमराह करने वाली है। इसके अलावा कुछ सीन में वायुसेमा में महिलाओं के प्रति व्यवहार को अनुचित तरीके से दिखाया गया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने में रक्षा मंत्रालय ने सेंसर बोर्ड को सलाह दी है कि सेना की थीम बन रही फ़िल्मों या प्रोजेक्ट्स से पहले प्रोडक्शन हाउस को एनओसी लेना चाहिए। 

एक सच्ची घटना पर आधारित है गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल

“गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल” एक सच्ची घटना पर आधारित फ़िल्म है। यह युद्ध क्षेत्र में पहली बार उड़ान भरनी वाली वायुसेना पायलेट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है। फ़िल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं जबकि पंजक त्रिपाठी उनकी पिता की भूमिका में है। फिल्म की स्टार कास्ट में विनीत सिहं, अंगद बेदी और मानव  विज भी शामिल हैं।

शरण शर्मा निर्देशित इस फ़िल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago