कराची। (Pakistan Plane Crash: Pakistan International Airlines) पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का एक विमान शुक्रवार को कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर रिहायशी क्षेत्र में जा गिरा। दिल दहला देने वाला यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान कराची एयरपोर्ट पर उतरने ही वाला था। लाहौर से कराची आ रहे इस विमान में कम से कम 98 लोग सवार थे।

पाकिस्तान के जियो न्यूज की फुटेज में हादसे की जगह से धुआं उठते हुए दिखाई दे रहा था। पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण के सूत्रों के मुताबिक इस घटना में किसी के बचने की संभावना बेहद कम है। हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। हालांकि, स्थानीय रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि विमान का लैंडिंग गियर ओपन नहीं हो पाया था।

PIA के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने विमान हादसे की पुष्टि की है। बताया गया है कि यह विमान लैंडिंग से ठीक पहले मलीर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान गिरने से कई मकानों में आग लग गई है। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्लेन की चपेट में मॉडल टाउन इलाके के कम से कम 4-5 मकान आए हैं। कई वाहन भी इससे टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर अधिकारियों समेत ऐंबुलेंस और राहतकर्मी कुछ ही देर में पहुंच गए। विमान में सवार लोगों के अलावा जमीन पर इसकी चपेट में आने से भी कई लोगों की मौत की आशंका है।

इस हादसे के बाद घटनास्थल से काला धुआँ निकलता हुआ दिखाया जा रहा है। पाकिस्तान सरकार की ओर से अब तक इस हादसे में मरने या घायल होने वालों से जुड़ी कोई सूचना नहीं दी है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन खोले जाने के बाद एक बार फिर हवाई उड़ानें शुरू की गई हैं।

error: Content is protected !!