अखिलेश ने योगी सरकार पर लगाए आरोप कहा, सरकार की हालत नाच ना जाने, आंगन टेढ़ा जैसी

नयी दिल्ली।  उतर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया कि उसे शासन चलाना नहीं आता और इसी वजह से वह पूर्ववर्ती सपा सरकार के कामकाज में नुक्स निकाल रही है, अखिलेश ने विधान परिषद में बजट पर सामान्य चर्चा में कहा कि सरकार द्वारा हाल में पेश किया गया वर्ष 2017-18 का बजट विकास को रोकने वाला है।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार पिछली सपा सरकार के कार्यों को अपने रंग में रंग कर पेश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने अपने गठन के 100 दिन पूरे होने पर जो किताब 100 दिन विकास के जारी की, उसमें उल्लेखित सारे कार्य सपा सरकार के हैं।

अखिलेश ने आरोप लगाया कि घोर जातिवाद फैलाकर सत्ता में आने वाली यह सरकार हर मोर्चे पर पीछे चल रही है। इस प्रदेश को चलाने के लिए दिल बड़ा करना चाहिए। यह सरकार नाच ना जाने आंगन टेढ़ा की कहावत को चरितार्थ कर रही है।  उसे शासन चलाना नहीं आता है, यही वजह है कि वह हर चीज में कमी निकाल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बजट में पूरा जोर किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये माफ करने पर लगा दिया है. मगर सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर भी किसानों के साथ धोखा किया है।

अपनी प्रिय परियोजना गोमती रिवरफ्रंट की सीबीआई जांच कराए जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यह जांच इसलिये हो रही है, क्योंकि गोमती का किनारा साबरमती नदी के किनारे से अधिक सुंदर बन गया है, आप हमें सीबीआई से डरा रहे हैं। हम तो सीबीआई क्लब के सदस्य हैं. हमारी भी सीबीआई जांच हो चुकी है।

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी शब्द से चिढ़ने वाली भाजपा को सैफई सपा संस्थापक मुलायम सिंह का पैतृक गांव से बड़ी तकलीफ है। हम देखेंगे कि पूर्वांचल को क्या मिलने जा रहा है।

मैं पूरे पांच साल तक गोरखपुर में मेट्रो रेल चलने का इंतजार करूंगा। सपा नेता ने कहा कि उनकी सरकार ने गोरखपुर में एम्स के लिये सबसे कीमती जमीन दी थी।  सबसे ज्यादा मेडिकल कालेज बनाए थे. हम चाहेंगे कि भाजपा की सरकार उससे ज्यादा मेडिकल कालेज बनाए।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सपा सरकार के कार्यकाल में लैपटाप वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की है. मैं चुनौती देता हूं कि वह ऐसी एक भी शिकायत लाकर दे। उन्होंने दावा किया, हमने जितने लैपटाप बांटे, आप अगले पांच साल में नहीं बांट पाएंगे। कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार हाल में वाराणसी तथा सीतापुर में हुए हत्याकांडों की सीबीआई जांच कराए। पूरे प्रदेश का बुरा हाल है। भाजपा के लोग समाजवादियों को गुंडा कहते थे।

कानून-व्यवस्था के सवाल पर भाजपा सरकार कोई जवाब नहीं दे सकती, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार तो युवाओं को नौकरी दे भी रही थी, लेकिन भाजपा सरकार ने वर्ष 2012 से राज्य लोक सेवा आयोग की नियुक्तियों की सीबीआई जांच के आदेश दे दिये।  शिक्षामित्रों का भी क्या हाल हुआ, वह तो देख ही रहे हैं अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार का आरोप है कि हमने अयोध्या, वृंदावन और गोवर्द्धन में कुछ काम नहीं किया, लेकिन सचाई यह है कि हमने ही सबसे ज्यादा काम किया।  भाजपा बताए कि वृंदावन में दुनिया के सबसे बड़े मंदिर की आधारशिला किसने रखी थी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के पास काम करने का सुनहरा मौका है, क्योंकि राज्य के साथ-साथ केन्द्र में भी उसी की सरकार है.

सपा अध्यक्ष ने तथाकथित गौरक्षकों द्वारा हाल में की गयी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा यह सबसे बुरा काम किया है आपने…..

ऐसा दुनिया में कहीं नहीं हुआ कि जानवर के लिये इंसान को मार दिया गया हो, मजे की बात यह है कि देश से बीफ का निर्यात भी बढ़ रहा है उन्होंने कहा आप नफरत की राजनीति और समाज में जहर घोलना बंद करें।

जनता 2019 में बताएगी कहीं ऐसा ना हो की ऊपर वालों केन्द्र सरकार की वजह से नीचे वालों उतर प्रदेश सरकार के नम्बर कम हो जाएं।

 

 

 

 

 

 

एजेंसी साभार
bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

2 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

15 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

16 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

16 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

18 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

18 hours ago