नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर यूपी चुनाव तक आम बजट पेश नहीं करने की मांग की है। अखिलेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि अगर चुनाव से पहले बजट पेश होता है तो यूपी के लिए आप किसी योजना का ऐलान नहीं कर सकते, ऐसे में यूपी को बड़ा नुकसान होगा।
पीएम को लिखे गए खत में अखिलेश ने कहा है कि यूपी में देश की बड़ी जनसंख्या निवास करती है। इस स्थिति में यूपी को भारत के आगामी सामान्य/रेल बजट में कोई विशेष लाभ/योजना प्राप्त नहीं हो सकेगी जिसका सीधा प्रतिकूल प्रभाव यूपी के विकास-कार्यों एवं यहां के 20 करोड़ निवासियों के हितों पर पड़ेंगा। उन्होंने यह भी लिखा है कि 2012 में राज्यों के चुनाव की वजह से चुनाव बाद बजट पेश किया गया था।
Union Budget must be presented after elections: CM Akhilesh Yadav in a letter to PM Narendra Modi pic.twitter.com/HnhXUiydBU
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 27, 2017
बता दे कि चुनाव आयोग ने केंद्र से कहा है कि आम बजट में पांच राज्यों के बारे में कोई विशेष घोषणा न की जाए, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। आयोग ने 1 फरवरी को बजट पेश किए जाने को मंजूरी दे दी है। पंजाब और गोवा में मतदान 4 फरवरी से शुरू होना है, उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से होगा। पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे।