लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनावों के परिणामों पर हार स्वीकार करते हुए अपने कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया। अखिलेश ने कहा कि उन्हें जो पांच साल मिले उसमें उन्होंने प्रदेश के लिए काफी काम करने की कोशिश की, लगता है जनता को काम पसंद नहीं आया।
अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र की यही ताकत होती है, लगता कि आने वाली पार्टी हमसे बेहतर काम करेगी। अखिलेश ने कहा कि लगता है कि यूपी की जनता को एक्सप्रेस वे पसंद नहीं आया। जनता को शायद हमसे ज्यादा बेहतर काम की उम्मीद थी।
अखिलेश स्वीकार करने के बाद यूपी के राज्यपाल राम नाईक को अपना इस्तीफा सौंपा। अपने राजनीतिक भविष्य की जिम्मेदारी के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हार की समीक्षा के बाद ही कोई जिम्मेदारी लूंगा। उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन के फैसले के सही बताया। अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि हम उम्मीद करते है कि आने वाली सरकार पहली कैबिनेट में ही किसानों का कर्ज माफ कर देगी।
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को 403 में से 55 सीटें मिली है, जबकि बीजेपी को 319 सीटों का प्रचंड बहुमत मिला है.उत्तर प्रदेश में इस भारी सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह विकास और सुशासन के लिए भाजपा की ऐतिहासिक जीत है।
मायावती के ईवीएम सम्बंधी आरोप का किया समर्थन
अखिलेश यादव ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती द्वारा ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की बात कहे जाने का समर्थन किया। अखिलेश ने कहा कि यदि किसी बड़े के नेता को ऐसा लगता है कि ईवीएम में कुछ गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच होनी चाहिए।