सपा ने अभी हाल ही में अपनी स्थापना का रजत जयंती समारोह मनाया था, जिसमें राष्ट्रीय लोकदल, राष्ट्रीय जनता दल समेत कई राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए थे और केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ गठबंधन के संकेत दिये थे। मगर उसके कुछ ही दिन बाद पिता मुलायम की इच्छा के विपरीत अखिलेश और उनके चाचा रामगोपाल खेमे ने एक राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया और उसमें अखिलेश को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया
मूलत: उत्तर प्रदेश में प्रभाव रखने वाली समाजवादी पार्टी हालांकि देश के कई राज्यों में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ती रही है। मगर उसे असली कामयाबी उत्तर प्रदेश में ही मिली जहां सपा बनाने के बाद मुलायम सिंह यादव दो बार मुख्यमंत्री रहे और 2012 में पहली बार बहुमत पाने के बाद बेटे अखिलेश को मुख्यमंत्री बना दिया। यह पहला मौका है जब सपा सरकार ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है।
वर्ष 2009 का लोकसभा चुनाव सपा ने राष्ट्रीय जनता दल और लोकजनशक्ति पार्टी से बिहार में गठबंधन किया था। मगर उत्तर प्रदेश में अकेल दम पर चुनाव लड़ा था। इसने केन्द्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व में बनी कांग्रेसनीत संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन भी दिया था। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा था और उसके कुल 5 उम्मीदवार (सभी मुलायम परिवार के सदस्य) ही चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे।
वर्ष 2012 में जब मुलायम ने स्वयं मुख्यमंत्री बनने की बजाय पुत्र अखिलेश को मुख्यमंत्री बना दिया। पार्टी में तभी से खेमे बंदी के सुर उठने लगे थे। मजेदार बात यह थी कि इस खेमे बंदी में अखिलेश को उनके चचेरे चाचा और पार्टी के शक्तिशाली महासचिव रामगोपाल यादव का समर्थन था, जबकि मुकाबले में पिता मुलायम अपने सगे छोटे भाई और अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ थे।
तब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर यह जिम्मेदारी शिवपाल को दे दी तो मुख्यमंत्री अखिलेश ने उन्हें मंत्रिपरिषद से ही बर्ख्रास्त कर दिया। बदले में शिवपाल ने अखिलेश समर्थक कई विधानपरिषद सदस्यों तथा नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
दोनों खेमों के बीच शह मात और कभी सुलह और कभी समझौते का दौर चला और इसी बीच मुख्यमंत्री को भरोसे में लिए बिना मुलायम ने शिवपाल की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। उसी रात अखिलेश खेमे ने खुलकर बगावत करते हुए 235 उम्मीदवारों की समानांतर सूची जारी कर दी और खेमे बंदी खुलकर सामने आ गयी।
अखिलेश ने 30 दिसम्बर को अपने आवास पर पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई जिसमें उनके समर्थन में 229 में से 200 से अधिक विधायक शामिल हुए।
मुलायम ने रामगोपाल और अखिलेश को पार्टी से निकाल दिया और फिर शाम को ही निष्कासन वापस ले लिया। मगर उससे पहले रामगोपाल ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एक जनवरी को पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन किया, जिसमें अखिलेश को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया।
दोनों खेमे पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर अधिकार पाने के लिए अपने-अपने दावों और दलीलों के साथ चुनाव आयोग पहुंचे, जिसने आज अखिलेश के पक्ष में अपना फैसला सुना दिया और पिता-पुत्र के खेमे औपचारिक रूप से अलग हो गये।
भाषा
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…