Breaking News

अखिलेश यादव ने कहा- उत्तर प्रदेश में “राम राज” नहीं “नाथूराम राज”

झांसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में धड़ाधड़ फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं। लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। यूपी में सरकार “राम राज” की बात करती है जबकि यहां “राम राज” नहीं “नाथूराम राज” चल रहा है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर कई सवाल उठाए। आरोप लगाया कि पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव का फर्जी एनकाउंटर किया है। कहा, इस मुठभेड़ की जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जानी चाहिए।

सपा अध्यक्ष गुरुवार को यहां मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में सपा पूरे प्रदेश में न्याय यात्रा निकालने की योजना बना रही है। इसकी शुरुआत उपचुनाव के बाद ललितपुर से की जाएगी।

पिछले दिनों मुठभेड़ में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के परिवार से मुलाकात करने के लिए अखिलेश बुधवार को झांसी आए थे। पुष्पेंद्र के परिवार वालों से मिलने के बाद रात को झांसी में ही रुके।

अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र मामले में सरकार से पूछे ये सवाल

      1.मुठभेड़ का समय क्या था?

      2.पुलिस की मानें तो रात में मुठभेड़ रात को हुई थी लेकिन दिनभर लाश क्यों घुमाते रहे?

3.पोस्टमार्टम शाम को क्यों कराया गया?

4.परिवार और पुलिस के बयान में अंतर क्यों?

   5.गाड़ी में सीट के पीछे खून क्यों था?

6.एंबुलेंस पीछे-पीछे क्यों चल रही थी?

7.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी तक क्यों नहीं आई?

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमें और आपको शौचालय में उलझा दिया और खुद बड़ी-बड़ी डील कर लीं। उन्होंने सवाल किया कि बुंदेलखंड में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर में क्या बनेगा। इसके बाद पूछा कि जब फ्रांस से नींबू तोड़कर राफेल आएगा तो लड़ाकू विमान का कौन सा पार्ट यहां बनेगा। उन्होंने कहा कि यहां पीड़ितों की एफआइआर ही दर्ज नहीं होती है। चिन्मयानंद मामले में पीड़िता को ही जेल भेज दिया गया। उन्नाव घटना में पीड़िता को न्याय अब तक नहीं मिला, उन्नाव की पीड़िता का परिवार तबाह हो गया। आजम खान के मामलों पर कहा कि एक सांसद पर बकरी चोरी का केस दर्ज हो गया। मऊ जिले में गोलीकांड हुआ, सोनभद्र कांड में कई लोगों की जान गई। पुलिस के उत्पीड़न से लोग परेशान हैं।

इससे पहले बुधवार को अखिलेश के झांसी आने से पहले शहर में जमकर बवाल हुआ। मुठभेड़ का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए तेज बहादुर यादव समेत 39 सपा नेताओँ को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। अखिलेश जैसे ही झांसी पहुंचे, पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए, साथ ही पुष्पेंद्र के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। वहीं दूसरी ओर पुष्पेंद्र की पत्नी शिवांगी ने मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि अगर उनको जल्द न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगीं, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।  शिवांगी ने कहा कि ऐसा क्या गुनाह किया था कि मुठभेड़ के नाम पर पुलिस ने उनकी हत्या कर दी। उनके पति का इतना बड़ा कुसूर तो नहीं था कि उनको मौत की सजा मिलती। यदि उन्होंने कुछ गलत किया था तो पुलिस उनको सजा देती, मारने का हक किसी को नहीं था। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago