न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (एक तरह का कैंसर) जैसी घातक बीमारी से करीब डेढ़ साल से संघर्ष कर रहे इस 53 वर्षीय अप्रतिम अभिनेता ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में बुधवार को अंतिम सांस ली।
मुंबई। “पान सिंह तोमर” और “पीकू” समेत बॉलिवुड के कई फिल्मों में अपने अभिनय से किरदार को जीवंत कर देने वाले इरफान खान नहीं रहे। न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (एक तरह का कैंसर) जैसी घातक बीमारी से करीब डेढ़ साल से संघर्ष कर रहे इस 53 वर्षीय अप्रतिम अभिनेता ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में बुधवार को अंतिम सांस ली। उनकी आख़िरी रिलीज़ फिल्म “अंग्रेज़ी मीडियम” है जो लॉकडाउन से ठीक पहले रिलीज़ हुई थी। इरफ़ान ख़ान के निधन की ख़बर फैलते ही देशभर में शोक की लहर छा गयी है। बॉलीवुड उनके अचानक निधन से सदमे में है।
फिल्म निर्देशक शूजित सरकार ने एक ट्वीट के जरिए इरफान खान के निधन के बारे में जानकारी दी। सरकार ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे प्यारे दोस्त इरफान तुम लड़े.. लड़े और बहुत लड़े…मैं तुम पर हमेशा गर्व महसूस करूंगा। शांति और ओम शांति। इरफान खान तुम्हें सलाम।”
इरफ़ान ख़ान के निधन को लेकर ऑफ़िशियल बयान भी जारी कर दिया गया है। इसमें लिखा गया है- “मुझे यकीन है कि मैं सेरेंडर कर चुका हूं। ये कुछ शब्द हैं, जो इरफ़ान ने 2018 में अपने कैंसर से लड़ने की शुरुआत में कहे थे। यह बहुत दुख देने वाला है कि हमें उनके ना रहने की ख़बर को आगे लाना पड़ रहा है। इरफ़ान एक बहुत ही मजबूत व्यक्ति थे, जो अपनी आखिरी सांस तक लड़े और उन सभी को प्रेरित किया, जो उनके पास आया। जब उन्हें 2018 में कैंसर जैसी न्यूज़ का झटका लगा, तब उन्होंने उसके साथ आने वाली हर लड़ाई को लड़ा।”
इसमें आगे लिखा गया है, “इरफ़ान अपने प्यार और परिवार से घिरे रहते थे, एक सच्ची अपनी खु़द की सच्ची विरासत पीछे छोड़कर जा रहे हैं। हम सब यह प्रार्थना और आशा करते हैं कि उन्हें शांति मिले। अपने शब्दों पर रहते हुए, जो उन्होंने आखिरी में कहे थे। ऐसा कि जैसे कि ज़िंदगी को पहली बार चख रहा हूं, यह उसका चमत्कारी भाग है।”
इरफान खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह अपने इलाज़ के लिए लंदन भी गए थे। उसके बाद उनके हालत में कुछ सुधार आया था। उन्होंने आखिरी फ़िल्म “अंग्रेजी मीडिय” की शूटिंग भी की। एक बार फिर तबीयत ख़राब होने पर उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
सूचना एवं प्रसारण में मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इरफ़ान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा- इरफ़ान ख़ान बहुआयामी कलाकार थे। उनके निधन की ख़बर सुनकर दुखी हूं। उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को दिल से संवेदनाएं।
अमिताभ बच्चन ने इरफ़ान के साथ “पीकू” में काम किया था, जिसे शूजित सरकार ने निर्देशित किया था। इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण ने मुख्य किरदार निभाया था। अमिताभ ने लिखा. “इरफ़ान ख़ान के निधन की सूचना अभी-अभी मिली। यह सबसे दुखद और परेशान करने वाली ख़बर हैं। एक अद्भुत टैलेंट। गरिमामयी सहकर्मी। सिनेमा की दुनिया में सक्रिय योगदान देने वाली शख़्सियत। इतनी जल्दी छोड़कर चले गये। बहुत बड़ा निर्वात हो गया है।”
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…