लखनऊ। चीन में पनपा खतरनार कोरोना वायरस कई देशों में दस्तक दे चुका है। थाइलैंड में तो इससे एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि भी हो चुकी है। ऐसे में एहतियात के तौर पर चीन से आने वालों की एयरपोर्ट पर कड़ी स्क्रीनिंग की जाएगी। केंद्र सरकार का पत्र मिलते ही उत्तर प्रदेश की राजधानी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव प्रीति सूदन ने राज्यों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने इसके मद्देनजर राजधानी के सरकारी अस्पतालों को कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मरीजों को आइसोलेट करने के लिए वार्डों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए अभी कोई वैक्सीन नहीं बनी है।
इस बीच राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनर टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है। यहां चीन से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी। बीमारी का लक्षण मिलने पर एंबुलेंस से ले जाकर मरीज को अस्पताल में आइसोलेट कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। अब तक दिल्ली, मुंबई और कोलकाता एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर थे पर अब लखनऊ समेत कई अन्य हवाई अड्डों को भी अलर्ट पर कर दिया गया है।
क्या है कोरोना वायरस ?
कोरोना वायरस पहली बार चीन में डायग्नोस हुआ। विशव स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने अभी सी-फूड तथा बिल्ली, चमगादड़ समेत अन्य पशुओं से इसके होने का हवाला दिया। मानव से मानव में संक्रमण की पुष्टि अभी नहीं हुई है। लेकिन, इसके तेजी से हो रहे प्रसार के चलते ह्यूमन टू ह्यूमन संक्रमण होने की आशंका बढ़ रही है। चिंता की बात यह भी है कि इस वायरस से निजात पाने की अभी तक की दवा नहीं बनी है।