Breaking News

कासगंज में सिपाही की हत्या का मुख्य आरोपित एलकार पुलिस मुठभेड़ में ढेर, भाई मोतीराम फरार

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में मंगलवार देर शाम पुलिस टीम पर हुए हमले का मुख्य आरोपित एलकार सिंह 12 घंटे के अंतराल में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया जबकि दूसरा आरोपित उसका भाई मोतीराम अभी फरार है। एडीजी अजय आनंद ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। इस हमले में एक सिपाही शहीद हो गया था जबकि दरोगा की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार सिढ़पुरा थाने में एलकार पर तीन और मोती पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ मंगलवार देर रात नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

सिढ़पुरा थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि शराब माफिया और उसके साथियों की तलाश करने में पुलिस जुटी थी। इसी दौरान बुधवार सुबह पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को देख माफिया ने गोलियां चलाई जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई कर दी। इस मुठभेड़ में एलकार के गोली लगी। एलकार को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कासगंज जिले के गांव नगला बंगर में मंगलवार शाम दारोगा अशोक पाल और सिपाही देवेंद्र शराब माफिया मोती की कुर्की का नोटिस चस्पा करने गए थे। वहां माफिया ने दोनों को बंधक बना लिया और पीट-पीट कर सिपाही की हत्या कर दी जबकि दारोगा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद से एडीजी अजय आनंद, आइजी पीयूष मोर्डिया कासगंज में ही कैंप कर रहे हैं।

कासगंज जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर गंगा की कटरी में स्थित गांव नगला धीमर में दारोगा अशोक कुमार सिंह (निवासी नगला गबे, किशनी, मैनपुरी) और सिपाही (निवासी देवेंद्र कुमार नगला बिंदू, डौकी, आगरा) मंगलवार शाम शराब माफिया मोतीराम की कुर्की का नोटिस चस्पा करने गए थे। गांव में माफिया ने दोनों पुलिसकर्मियों को घेर लिया और एक पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। इसके बाद माफिया व ग्रामीण दोनों को डेढ़ किलोमीटर दूर खेत पर ले गए। वहां भी दोनों की पिटाई की और वर्दी फाड़ दी। पटियाली के सीओ गवेंद्र पाल गौतम सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के कई थानों की फोर्स को बुलाया गया। पुलिस को दोनों खेत में बंधक मिले। अस्पताल लाने तक सिपाही की मृत्यु हो गई जबकि दारोगा की हालत गंभीर बनी हुई है।

गेहूं के खेत में मिला था सिपाही

पुलिस को दारोगा एक खेत में मिले, उनकी बाइक के अलावा एक अन्य बजाज प्लेटिना बाइक भी मिली है। दारोगा की वर्दी-जूते भी पास ही पड़े थे। लगभग आधा घंटे बाद सिपाही भी एक गेहूं के खेत में गंभीर हालत में मिला। यहां पुलिस को शराब की भट्ठी का सामान बिखरा पड़ा मिला है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बरेली के प्रोफेसर ने ग़ाज़ियाबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ा अपना शोध पत्र

Bareillylive : बरेली के जाने माने प्रोफेसर अंशुल कुमार ने आज ग़ाज़ियाबाद के अजय कुमार…

11 hours ago

सपा की पीडीए महा पंचायत में बोले वक्ता, अपने वोट की ताकत पहचाने लोधी समाज

Bareillylive : समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कालीबाड़ी में पूर्व वित्त…

12 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में न्यूरो ओंकोलाजी पर हुए विशेषज्ञों के व्याख्यान

Bareillylive : आज हर क्षेत्र में टेक्नोलाजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र…

12 hours ago

भरतनाट्यम नृत्य कला के माध्यम से नटराज को समर्पित भावों का मनमोहक प्रदर्शन

Bareillylive : एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार (24 नवंबर 2024) को भरतनाट्यम के गुरुओं और विद्यार्थियों…

13 hours ago

हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग का शीघ्र ही निकले निष्कर्ष: स्वामी सच्चिदानंद जी

Bareillylive: जात-पात में बंटे हिंदू समाज को जागृत करते हुए एक रहने की इच्छा को…

14 hours ago

एसएसपी ने किया क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का उद्घाटन, अपराधों पर रहेगी और पैनी निगाह

Bareillylive : एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने कैम्प कार्यालय पर क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का आज…

14 hours ago