लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से उत्पन्न विषम हालात के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सभी उच्च शिक्षण संस्थान अब 20 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। विशेष सचिव उच्च शिक्षा शासन की ओर से सोमवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए। इससे पहले 15 मई तक सभी उच्च शिक्षण संस्थान बंद किए गए थे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में संक्रमण के 21,331 नए मामले सामने आए हैं जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 29,709 है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,25,271 है। इस दौरान 278 लोगों की संक्रमण की वजह से मृत्यु हुई।
इसके पहले रविवार का दिन प्रदेश के लिए राहत भरा रहा। नए मरीजों की संख्या कमी आई तो ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ गया। रविवार को कुल 23333 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। साथ ही 34636 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। कुल 296 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। अप्रैल में कोरोनो के अधिकतम मरीज मिलने के बाद से 09 मई तक लगभग 77 हजार संक्रमित मरीज कम हो गए हैं।