GB-43 Bombनई दिल्ली । अमेरिका ने ख़तरनाक इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS के ठिकानों को निशाना बनाकर गुरुवार को अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में अब तक का सबसे बड़ा बम गिराया । यह बम साढ़े नौ हजार किलोग्राम का है । अमेरिका ने एक विशाल GBU-43 बम गिराया । पेंटागन के प्रवक्ता ने बताया कि पहली बार इस बम का प्रयोग किया गया है और इसे MC-130 एयरक्राफ्ट से गिराया गया ।समाचार एजेंसी एएफपी ने यह ख़बर पेंटागन के हवाले से दी है। ऐसा

अमेरिका ने आज अफगानिस्तान में सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया । अमेरिका ने पहली बार जीबीयू-43 बम का इस्तेमाल किया है । बताया जा रहा है कि ये बम खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस गुफाओं पर गिराए गए हैं । इस ब्लास्ट का रेडियस तकरीबन 300 मीटर बताया जा रहा है । अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि स्थानीय समय अनुसार तकरीबन 7 बजे बम को एमसी-130 लड़ाकू विमान से गिराया गया है । इस अमेरिकी हमले में 18 महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई है । संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अमेरिका द्वारा गिराए गए बम का निकनेम एमओएबी (मदर ऑफ ऑल बम) बताया है ।

‘यूएस फोर्सेस अफगानिस्तान’ ने एक बयान में कहा कि ‘जीबीयू 43-बी मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट’ बम नंगरहार प्रांत के अचिन जिले में एक ‘सुरंग परिसर’ में गिरा । हमला स्थानीय समयानुसार रात करीब सात बजकर 32 मिनट पर हुआ । पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टम्प ने बताया कि इस हथियार का लड़ाई में पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है ।

जानें क्या है GBU-43/B 
अमेरिकी सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान पर जो बम गिराया है, उसे GBU-43/B कहते हैं। इसे मेसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट (MOAB) कहते हैं । ये गैर परमाणु बम है, जिसे सभी बमों का जनक कहा जाता है । इससे होने वाले धमाके की शक्ति 11 टन टीएनटी के बराबर होती है । यही नहीं किसी भी जगह गिराने के लिए MC-130 स्पेशल एयरक्राफ्ट की जरूरत होती है।
एजेंसी
error: Content is protected !!