#BharatRatna ,#LKAdvani,लालकृष्ण आडवाणी,सर्वोच्च नागरिक सम्मान ,भारत रत्न, भारतीय जनता पार्टी,Lal Krishna Advani,पीएम मोदी,लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा,

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न सेअलंकृत किए जाने का निर्णय किया गया है।श्री राम लला के भव्य मंदिर निर्माण आंदोलन से लेकर अपने प्रखर विचारों द्वारा देश को आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक रूप से नवीन चिंतन एवं वैचारिक दर्शन का मार्ग प्रशस्त करने वाले, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से अलंकृत किए जाने का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख़ुद सोशल मीडिया पर किया है।

उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, “मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी।”

अब से क़रीब 10 दिन पहले 23 जनवरी को ​बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का एलान किया गया था. केंद्र सरकार किसी एक साल में अधिकतम तीन लोगों को भारत रत्न का सम्मान दे सकती है।

क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत के विकास में हमारे दौर के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक रहे आडवाणी जी का योगदान अविस्मरणीय है। उनका सफ़र ज़मीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का रहा है। उन्होंने गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनकी संसदीय यात्रा अनुकरणीय और समृद्ध नज़रिए से भरी रही है।”

By vandna

error: Content is protected !!