कुम्भ राशिवालों को नव वर्ष 2017 की हार्दिक शुभकामनाएं |
कुम्भ राशिफल
नया साल 2017 राशिफल सूर्य या चन्द्र राशि पर आधारित न होकर लग्न पर आधारित है। वर्ष 2017 का राशिफल कुम्भ लग्न के जातकों के स्वास्थ्य , व्यापार , भाग्य और वैवाहिक जीवन से सम्बंधित है। कुम्भ राशिफल 2017 बहुत ही सामान्य आधार पर है अतः किसी विशेष परिस्थिति में अपनी कुंडली की जाँच कराकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे। अच्छे या बुरे परिणाम आपकी वर्तमान दशा- अंतर दशा पर निर्भर करते हैं।
वर्ष 2017 में ग्रहों की स्थिति
- बृहस्पति: इस वर्ष बृहस्पति सितम्बर माह तक आपके अष्टम भाव में रहेंगे।
- शनि: शनि जनवरी अंत तक बना रहेगा आपके दशम भाव में और अपने गोचर के उपरान्त चला जायेगा आपके एकादश भाव में। हालाँकि शनि इस वर्ष अस्थिर रहेगा परन्तु शनि की यह स्थिति आपके लिए अशुभ नहीं होगी।
- राहु : राहु इस वर्ष लगभग आधे समय तक आपके सप्तम भाव में बना रहेगा।
- केतु : केतु आपके लग्न में विराजमान हैं और लगभग आधे वर्ष तक केतु की स्तिथि यही बनी रहेगी।
स्वास्थ्य: बृहस्पति के अष्टम भाव में होने के कारण इस वर्ष मोटापे या वजन बढ़ने से होने वाले रोगों का खतरा आप पर बना रहेगा। जोड़ों का दर्द, मधुमेह और लीवर से सम्बंधित समस्या आपको घेर सकती हैं, हालाँकि यह स्थिति बहुत अधिक समय तक नहीं रहेगी और आपकी वर्तमान दशा अन्तर्दशा पर भी स्तिथियाँ निर्भर करती हैं। वजन को नियंत्रित रखें और अपने खान -पान और रहन- सहन पर विशेष ध्यान दें। मधुमेह से पीड़ित जातकों को बिमारी बढ़ने का खतरा हो सकता है। वर्ष 2017 में ग्रहों की स्तिथियाँ कुछ इस प्रकार हैं की यदि आप किसी रोग की चपेट में आये तो जल्दी ठीक नहीं होंगे। इसलिए प्रयत्न करें कोई भी रोग आपको न हो और जितनी भी हो सके सावधानी बरतें।
कार्य और व्यापार : यह वर्ष आपके आत्मबल और कार्य क्षमता के लिए बहुत ही उत्तम वर्ष है। इस वर्ष आपके अन्दर कार्य करने का उत्साह वर्ष पर्यंत बना रहेगा और आप अपनी क्षमता से बढ़कर कार्य करेंगे। आत्मबल और आत्मविश्वास भी अधिक रहेगा। महत्वाकांक्षा और उर्जा से परिपूर्ण रहेगा यह वर्ष।
आय की स्थिति वर्ष के प्रथम भाग में सामान्य से कुछ अधिक और आधे वर्ष के उपरांत बहुत अच्छी रहेगी। कुल मिलकर वर्ष पर्यंत आपको अपनी आय के बारें में चिंता करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वर्ष भर कहीं न कहीं से आपको आय होती रहेगी किन्तु साथ ही धोखा होने की भी संभावनाएं प्रबल हैं। कुम्भ लग्न के जो जातक साझेदारी में कार्य व्यापार कर रहे हों वह आँखें बंद करके किसी पर भी भरोसा न करें और न ही बिना परामर्श के कोई भी निर्णय या कागज़ी कार्यवाही करें। कहीं भी बड़े निवेश से बचें। प्रॉपर्टी से सम्बंधित प्रलोभनों में न आयें। हालाँकि नौकरी और कारोबार में पदोन्नति, आय में बढ़ोत्तरी तो यह वर्ष देगा परन्तु बड़े निवेश के लिए यह वर्ष अनुकूल नहीं है। वर्ष के अंतिम भाग में यात्राएं होंगी और व्यय भी अधिक होने की संभावना है। खर्चे बढ़ेंगे परन्तु शत्रुओं का नाश होगा और पुराने चले आ रहे कर्जों से छुटकारा मिलेगा।
बौद्धिक पक्ष / शिक्षा : कुम्भ लग्न के जो जातक तकनीकी क्षेत्र, वित्तीय लेन देन या शोध कार्यों से जुड़े हैं उनके लिए वर्ष 2017 बहुत ही शुभ एवं उन्नत्तिदायक है। यदि आप किसी परीक्षा प्रतियोगिता में भी बैठते हैं तो सफलता की आशा कर सकते हैं।
वैवाहिक जीवन एवं समबन्ध: साझेदारों के साथ संबंधों में तनाव आयेगा. हालाँकि आय पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा परन्तु इस तनाव के कारण आपको मानसिक कष्ट से गुजरना पड़ सकता है। यह स्थिति वैवाहिक संबंधों और प्रेम संबंधों में भी रहेगी। वैचारिक मतभेद के कारण संबंधों में कटुता आएगी और वाद विवाद की स्थिति पैदा होगी। यदि आपकी जन्म कुंडली में पहले से ही सम्बंधित ग्रह दूषित हैं तो पहले छः माह में संबंधों के टूटने का खतरा बनेगा। अतः सावधान रहें और धैर्य से काम लें। जीवन साथी के प्रति संवेदनशील रहें और एक दूसरे के साथ अधिक से अधिक समय बिताएं।
आवश्यक
- अनैतिक संबंधों के कारण बदनामी का भी भय बनेगा अतः सोच समझ कर चलने की आवश्यकता है।
- वाहन चलते समय सावधानी बरतें , रात को अकेले यात्रा न करें।
संवेदनशील समय
- जनवरी, मार्च और सितम्बर माह में चोट चपेट, अग्नि से भय और कचहरी से राज दंड का भय हो सकता है।
उपाय
- सुखमय वैवाहिक संबंधों के लिए अवश्य ही कुंडली की जांच कराएं।
- राहु सम्बन्धी दान करें।
- अधिक समस्या के लिए “बाधक ग्रह की शांति” या “माँ कात्यायनी अनुष्ठान करवाएं”।
- स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या हो और बृहस्पति, चन्द्रमा या सूर्य की दशा अन्तर्दशा भी चल रही हो तो यह स्थिति आपके लिए घातक हो सकती है अतः सम्बंधित ग्रहों की वैदिक रीति से शांति अवश्य कराएं।
- सदा खुश रहें ।