Breaking News

कोलंबो एयरपोर्ट के पास मिला एक और बम, सिलसिलेवार धमाकों में अब तक 290 की मौत

कोलंबो। रविवार को हुए दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी हमले में से एक से दहले श्रीलंका में हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे। हालत ये हैं कि रविवार को लगातार 8 धमाकों के बाद देर रात फिर राजधानी कोलंबो में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते की पुलिस की टीम ने कोलंबो एयरपोर्ट के बाहर रखे गए इस बम को डिफ्यूज किया। पुलिस सूत्र के अनुसार, यह देसी पाइप बम एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल की ओर जाने वाली सड़क पर रखा गया था।

दुनियाभर को स्तब्ध कर देने वाले इस आतंकी हमले को लेकर पुलिस ने अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने इन लोगों की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया है लेकिन पुलिस सूत्र के मुताबिक इनको कोलंबो और उसके आसपास के दो जगहों से हिरासत में लिया गया है। वहीं धमाकों की वजह से लगे कर्फ्यू को आज सुबह 6 बजे हटा लिया गया है। 

मृतकों में 6 भारतीय शामिल

अभी तक किसी भी आतंकी संगठने इन धमाकों की  जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माना जा रहा है कि हमले के पीछे मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन नेशनल तोहिद जमात (एनटीजी) का हाथ है। पुलिस प्रमुख पूजुथ जयसुंदरा ने 11 अप्रैल को एनटीजी की ओर से ऐसे आत्मघाती हमलों की चेतावनी दी थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रविवार को हुए धमाकों में अब तक 290 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 500 लोग घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में 6 भारतीय भी शामिल हैं।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि हमले में मारे गए विदेशियों में कम से कम छह भारतीय नागरिकों के शामिल होने की खबर है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने धमाके मारे गए दो अन्य लोगों की सोमवार को पहचान भी की। स्वराज ने कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त ने ट्वीट को रीट्वीट किया। उच्चायुक्त ने ट्वीट किया, ” हम बड़े दुख के साथ कल हुए हमले में दो लोगों केजी हनुमंतरायप्पा और एम. रंगयप्पा के निधन की पुष्टि करते हैं। स्वराज ने रविवार को सिलसिलेवार ट्वीट में तीन भारतीयों लक्ष्मी, नारायण चंद्रशेखर और रमेश के मारे जाने की पुष्टि की थी।

हालात की गंभीरता के मद्देनजर श्रीलंका में महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा के लिए स्वचालित हथियारों से लैस सैनिकों को तैनात किया गया है। एहतियातन फेसबुक, व्हाट्सएप सहित तमाम सोशल मीडिया और मैसेजिंग साइटों पर फिलहाल बैन लगा दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता रवान गुणसेकरा ने बताया कि छह धमाके सुबह 8:45 बजे लगभग एक ही समय पर हुए। देश में उस समय ईस्टर की तैयारियां जोरों पर थीं लेकिन धमाकों के कारण पूरा देश गम में डूब गया। सातवां और आठवां धमाका दोपहर बाद हुए। पहला धमाका कोलंबो के सेंट एंथनी चर्च और पश्चिमी कस्बे नेगोंबो के सेंट सेबेस्टियन चर्च में हुआ। इसके बाद कोलंबो के तीन होटलों और फिर बट्टीकलोआ के एक चर्च में धमाके हुए।

इसे श्रीलंका के इतिहास में सबसे भयावह आतंकी हमला माना जा रहा है। पोप फ्रांसिस और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व के प्रमुख नेताओं ने इस कायराना हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago